HomeCareerआरआरबी एनटीपीसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

RRB NTPC Syllabus Question Exam Question Pattern Full Details In Hindi

आरआरबी एनटीपीसी सेलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न

आज के समय मे हर युवा पढ़-लिखकर सरकारी जॉब पाना चाहता है ऐसे में भारतीय रेलवे बोर्ड | RRB Board Government Jobs पाने वालो के लिए सुनहरा मौका देती है, ऐसे में Railway ने अपने विद्युत विभाग के पदो की भर्ती के लिए RRB NTPC ये सुनहरा मौका लेकर आई है,

जैसा की पिछले पोस्ट RRB NTPC के बारे मे बता चुके है, की RRB NTPC रेलवे के विधुत विभाग के विभिन्न पदो पर भर्ती करती है, ऐसे मे जो लोग RRB NTPC Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिए इस लेख RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern के जरिये सही दिशा में रेलवे की RRB NTPC Exam की तैयारी के लिए RRB NTPC Syllabus से काफी मदद मिल सकता है।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न

RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern in Hindi

Rrb Ntpc Syllabus Question Exam Question Pattern full details in HindiRRB NTPC की परीक्षा की तैयारी को ध्यान मे रखते हुए इस पोस्ट मे आरआरबी एनटीपीसी में कैसे प्रश्न पूछे जाते है | RRB NTPC Syllabus Exam Question Answer Pattern क्या है, जिसके जरिये आप किस प्रकार के प्रश्नों के साथ पेपर की तैयारी करेगे जिससे आपको सफलता मिलनी की उम्मीद बढ़ जायेगी, तो चलिए जानते है की RRB NTPC Syllabus Exam Question Answer Pattern किस प्रकार के प्रश्नों पर आधारित होते है, इसमे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, RRB NTPC Syllabus क्या है, विस्तार से जानते है।

RRB NTPC Syllabus जानने से पहले हमे यह जान लेना चाहिए की RRB NTPC की चयन प्रक्रिया क्या है, ताकि हमे किस तरह RRB NTPC Syllabus को पढ़ना होगा, जानने मे आसानी होगी।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की चयन प्रक्रिया

RRB NTPC Selection Process details in Hindi

यदि आप भी रेलवे मे अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते है, तो सभी उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC एक सुनहरा मौका लेकर आया है, जो की RRB NTPC नॉन-टेक्निकल बैकग्राउंड वाले लोगों के लिए सबसे पसंदीदा कैरियर विकल्पों में से एक है। यदि आप में से कई परीक्षा पैटर्न जानने के लिए उत्सुक होंगे। इसलिए हम आपको RRB NTPC के लिए परीक्षा पैटर्न प्रदान कर रहें हैं।

RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा के निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की चयन प्रक्रिया
प्रथम चरण मे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
दूसरा चरण मे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
टाइपिंग स्किल टेस्ट | कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा लागू हो)
दस्तावेज़ सत्यापन | चिकित्सा परीक्षा।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न

RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern in Hindi

तो चलिये अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2023 एग्जाम पेटर्न को जानते है। जिससे RRB NTPC की तैयारी मे काफी सहायता मिल सकता है…

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)

RRB NTPC Syllabus Stage – 1 CBT (Computer Based Exam)

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
कुल प्रश्नों की संख्या – 100
बहुविकल्पीय प्रश्न
जनरल अवेयरनेस – 40 प्रश्न
मैथ्स – 30 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 30 प्रश्न
कुल अंक – 100
प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
कुल समय – 90 मिनट

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 2 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)

RRB NTPC Syllabus Stage – 2 CBT (Computer Based Exam)

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 2 सीबीटी (कमप्यूटर बेस्ड एग्जाम)
कुल प्रश्नों की संख्या – 120
बहुविकल्पीय प्रश्न (Objective Question)
सामान्य सचेतता (General Awareness) – 50 प्रश्न
गणित (Maths) – 35 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 35 प्रश्न
कुल अंक निर्धारित है – 120
प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक का होगा
परीक्षा का कुल समय – 90 मिनट होगा,

आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग स्कील टेस्ट

RRB NTPC Syllabus Typing Skill Test

  • English – 30 wpm (30 शब्द प्रति मिनट)
  • Hindi – 25 wpm (25 शब्द प्रति मिनट)

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 एग्जाम सिलेबस

RRB NTPC Syllabus Question Exam Question Pattern full details in Hindi

तो चलिये अब RRB NTPC Syllabus को विस्तार से जानते है, जिससे यह पता चलेगा की हमे किन किन विषयो पर तैयारी के लिए फोकस करना चाहिए।

सामान्य सचेतता (RRB NTPC General Awareness)

RRB NTPC Syllabus मे सामान्य सचेतता (General Awareness) मे इन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है, जो की इस प्रकार है: –

सामान्य सचेतता (RRB NTPC General Awareness)
करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस (Current Events of National and International Importance) – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया (Games and Sports, Art and Culture of India) – भारत के खेल और खेल, कला और संस्कृति
फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड (Physical, Social and Economic Geography of India and World) – भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड (Famous Personalities of India and World) – भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स (Flagship government programs) – फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम
फ्लोरा और फौना इंडिया (Flora and Fauna India)
इम्पोर्टेंट गर्वमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (Important Government and Public Sector Organization of India) – भारत की महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र का संगठन
इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस – कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम (Indian Polity and Governance – Constitution and Political System) – भारतीय राजनीति और शासन – संविधान और राजनीतिक प्रणाली
जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स (General Scientific and Technological Developments) – सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
इनवायरमेंटल इशूस (Environmental issues) – पर्यावरण के मुद्दें
बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स् (Basic of Computer and Compute Applications) – कंप्यूटर और कम्प्यूट अनुप्रयोग के मूल
इंडियन लिट्रेचर (Indian literature) – भारतीय साहित्य
मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया (Monuments and Place of India) – भारत के स्मारक और स्थान
जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से) (General Science and Life Science) – सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान
हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल (History of India and Freedom Struggle) – भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
कॉमन एब्रीवियेशन (Common abrasion) – सामान्य घर्षण
ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया (Transport System in India) – भारत में परिवहन प्रणाली
इंडियन इकनॉमी (Indian economy) – भारतीय अर्थव्यवस्था

आरआरबी एनटीपीसी – मेथ्स

RRB NTPC Syllabus Maths Syllabus details in Hindi

आरआरबी एनटीपीसी – मेथ्स
परसेंटेज
मेनज्यूरेशन
नंबर सिस्टम
डेसीमिल्स
फ्रैक्शन
एलसीएम एंड एचसीएफ
रेशियो एंड प्रोपोर्श्न
टाइम एंड वर्क
टाइम एंड टिसटेंस
सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट
प्रॉफिट एंड लॉस
एलिमेंट्री एलजेब्रा
जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री
एलिमेंट्री स्टेटिक्स

सामान्य बुद्धि और तर्क

RRB NTPC Syllabus General Intelligence and Reasoning

RRB NTPC Syllabus General Intelligence and Reasoning
सिमिलेरिटी एंड डिफरेंस (Similarity and difference) – समानता और अंतर
रिलेशनशिप (Relationship) – संबंध
स्टेटमेंट – कनक्लूजन (Statement – Conclusions) – कथन – निष्कर्ष
स्टेटमेंट – कोर्स ऑफ एक्शन (Statement – Course of Action) – कथन – कार्रवाई का कोर्स
डिसीजन मेकिंग (Decision making) – निर्णय लेना
मेप्स एंड इंटरप्रीटेशन ऑफ ग्राफ (Maps and interpolation of graph) – नक्शे और ग्राफ का प्रक्षेप
एनालिटिक्ल रिजनिंग (Analytical reasoning) – विश्लेषणात्मक तर्क
एनालॉगिस (Analogies) – उपमा
नंबर एंड एल्फोबेटिकल सीरीज (Number and Alphabetical Series) – संख्या और वर्णमाला श्रृंखला
डाटा सफिशियेंसी (Data security) – डाटा सुरक्षा
कोडिंग एंड डिकोडिंग (Coding and decoding)
मेथमेटिकल ऑपरेशन्स (Mathematical Operations) – गणितीय संचालन
सिलॉगिस्म (Syllogism) – युक्तिवाक्य
जंबलिंग (Jumbling)
वेन डायग्राम (Venn diagrams)
पजल (Puzzle) – पहेली

तो यहा इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी RRB NTPC Syllabus Question Exam Question Pattern, आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में कौन से विषय हैं?, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में नकारात्मक अंकन योजना क्या है?, RRB NTPC Syllabus in Hindi 2023 Pdf Download, RRB NTPC Syllabus in Hindi Pdf Sarkari Result, RRB NTPC Syllabus 2023, Ntpc Syllabus in Hindi Sarkari Result, RRB NTPC Syllabus in Hindi, RRB NTPC Syllabus 2023 Pdf Download, RRB NTPC Syllabus in Telugu सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से बताया गया है।

ऐसे मे यदि आप RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न से कोई और भी प्रश्न पूछना चाहते है, तो हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर पूछ सकते है, और आपको RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern आरआरबी एनटीपीसी सेलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न की दी गयी जानकारी कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे।

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here