आज के समय में हर कोई पढ़लिखकर अच्छी जॉब पाना चाहता है ऐसे में Indian Railway Job के लिए Railway Recruitment Board एक महत्वपूर्ण संस्थान का कार्य करता है जितनी भी रेलवे भर्ती की परीक्षा आयोजित किये जाते है वे सभी RRB (Railway Recruitment Board) के अंतर्गत ही आते है ऐसे में यदि आप रेलवे में भर्ती के Group-D के एग्जाम और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो यह रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparation Tips आपके लिए काफी हेल्फुल हो सकता है.
तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है.
रेलवे ग्रुप डी भर्ती की तैयारी कैसे करे
Railway Group D ki Taiyari Kaise Kare
भारतीय रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है भारतीय रेलवे में 16 लाख से भी अधिक रेल कर्मचारी कार्यरत है जो भारतीय रेलवे को गति प्रदान करते है ऐसे में Indian Railway में कर्मचारी के काम के अनुसार अलग अलग ग्रुप बने हुए है जिन्हें जॉब की भर्ती के आधार पर 4 भागो में बाटा गया है जो इस प्रकार है.
1 – Railway Group A
2 – Railway Group B
3 – Railway Group C
4 – Railway Group D
तो चलिए हम आज इस पोस्ट के जरिये Railway Group D की जॉब की भर्ती के लिए जरुरी जानकारी देते है.
Railway Group D की तैयारी कैसे करे | रेलवे ग्रुप डी की तैयारी
railway ki taiyari | group d ki taiyari | railway tayari | rrb ki taiyari
रेलवे ग्रुप डी की भर्तिया वैसे तो सालभर चलती रहती है जिनमे कई सारे पोस्ट होते है जिनके लिए अलग परीक्षा के Syllabus और अलग अलग Education Qualification होते है तो चलिए पहले जानते है की Group D के लिए कौन कौन से पोस्ट होते है.
रेलवे ग्रुप के पोस्ट
Railway Group D Vacancy Details in Hindi
वैसे इस ग्रुप से कई सारे पोस्ट होते है कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट इस प्रकार है.
1 – Trackman
2 – Gateman
3- Pointsman
4 – Helpers in Mechanical
5 – Helpers in Engineering
6 – Porters
7 – Gangman
8 – Fitter
9 – Cabinman
10 – Welder
रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता
Railway Group D Education Qualification Details in Hindi
जब हम किसी भी जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो उसके शैक्षिक योग्यता यानी Education Qualification बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो ऐसे में रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता विभिन्न पोस्ट के अनुसार 10+12 +Graduation पास के साथ आईटीआई होना जरुरी है यह शैक्षिक योग्यता अलग अलग पोस्ट के लिए अलग निर्धारित होती है.
- 120+ RRB NTPC Exam Question Answer Paper in Hindi आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न
- M Pharma क्या है | M Pharma कैसे कर सकते है | M.Pharma के लिए एलिजिबिलिटी
- M. Phil Course Kaise Kare – जानिए M.Phil करने की पूरी जानकारी हिंदी में In Hindi
- MDS Kya Hai जानिए MDS Course Kaise Kare तथा MDS Course करने के लिए योग्यता
- Mechanical Engineering Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane
- PhD क्या है | पीएचडी कैसे करे
आयु सीमा (Age Limit) –
जब भी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरने जाते है तो इसके लिए आयु भी निर्धारित होती है यानी रेलवे ग्रुप डी के लिए जब आप फॉर्म भरते है कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और अलग अलग पोस्ट के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित होती है और यह आयु सीमा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ वर्ष की छुट भी मिलती है जिसका डिटेल्स फॉर्म में दिया रहता है.
आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करे RRB NTPC Ki Taiyari Kaise Kare Preparation Tips Tricks in Hindi
रेलवे ग्रुप डी जॉब की चयन प्रक्रिया
Railway Group D Job Selection Procedure Details in Hindi
रेलवे ग्रुप डी के जॉब की चयन प्रक्रिया इस प्रकार 4 चरणों में होती है जो इस प्रकार है.
1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)
किसी भी जॉब की परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा यह सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है किसी भी जॉब के लिए आप तभी सेलेक्ट हो सकते है यदि आप लिखित परीक्षा को मेरिट अंको के आधार पर सबसे नंबर लाते है तो आपको जॉब के Selection के लिए आगे के चरणों में भेजा जाता है..
विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
2 – मेडिकल टेस्ट ( Medical Test)
किसी भी जॉब के लिए हेल्थ यानी अच्छे स्वास्थ्य का होना भी जरुरी है ऐसे में इस ग्रुप के जॉब के लिए भी मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ती है.
- Railway Group D 100 Question Answer Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
- Polytechnic क्या है | पॉलिटेक्निक कैसे करें
- UGC Net की तैयारी कैसे करे | UGC Net के लिए Qualification
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
3 – प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification)
जब आप लिखित और मेडिकल में सेलेक्ट हो जाते है तो फिर आपके सभी मांगे गये प्रमाणपत्र की सत्यापन की जांच किया जाता है.
4 – मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन (Merit List)
और फिर अंत में Highest Number के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जाता है जिसका सबसे अधिक नंबर होता है वह रेलवे के जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाता है.
Railway Group D Question Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन पेपर
रेलवे जॉब ग्रुप डी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है
How to Apply Railway Group D Application Form Online In Hindi Details
रेलवे ग्रुप डी में जॉब के अप्लाई के लिए आपको इंडियन रेलवे के ऑफिसियल Website के Railway Recruitment Cell के जरिये आप Online Apply कर सकते है जिसकी सारी जानकारी आपको वहा दी जाएगी वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो, Signature Snap, Qualification Details और पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है इसके अतिरिक्त पेमेंट बैंक चालान के जरिये भी किया जा सकता है.
- RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern आरआरबी एनटीपीसी सेलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न
- आईपीएस की तैयारी कैसे करे और आईपीएस कैसे बने
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
रेलवे एग्जाम पेपर पैटर्न
Railway Exam Paper Pattern details in Hindi
जब हम फॉर्म जॉब के लिए अप्लाई करते है तो उसके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण होता है ग्रुप डी के लिए एग्जाम पेपर अधिकतम 100 अंक के निर्धारित होते है जो की एक निश्चित अवधि में पूर्ण करना होता है.
रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम के लिए समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है जिनके लिए निर्धारित प्रश्न और अंक होते है.
आरआरबी एनटीपीसी क्या है RRB NTPC Kya Hai
ऐसे में सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि से सम्बन्धित जानकारी, कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न, सामान्य अंकगणित और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) का गहन अध्ययन करना चाहिए
पढ़े :-Railway Group D 100 Question Answer Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे
How to Prepare Railway Group D Exam in Hindi
चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है.
1 – किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है.
- आईएएस की तैयारी कैसे करे IAS Ki Taiyari Kaise Kare
- इंजीनियरिंग क्या है | इंजीनियर कैसे बने
- ईडी क्या है। ईडी कैसे काम करता है और ईडी कैसे ज्वाइन करे
- एनएसजी कमांडो कैसे बने | एनएसजी कमांडो के लिए क्वॉलिफ़िकेशन
- एनजीओ क्या है | अपना खुद का एनजीओ कैसे बनाए या शुरू करे
2 – किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे, सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है.
RRB NTPC Syllabus Exam Question Pattern आरआरबी एनटीपीसी सेलेबस परीक्षा क्वेश्चन पेपर पैटर्न
3 – तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है.
4 – दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- एलआईसी एजेंट कैसे बने ? एलआईसी के लिए क्वॉलिफ़िकेशन और सैलरी
- एसएससी एक्जाम की तैयारी करे
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने ? कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
5 – Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है या ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है.
आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे ITI Course Full Details in Hindi
6 – ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है.
- एमबीए क्या है MBA Kaise Kaise Kare MBA Course Details in Hindi
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने और कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- क्रिकेटर कैसे बने ? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने?
- जज कैसे बने | जज बनने के लिए योग्यता
7 – कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है ऐसे में जब आप रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे है तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही से पढ़ ले और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर ले जैसा की हमने इसके बारे ऊपर भी Exam Paper Pattern के जरिये बताया है.
- पढ़े :- Railway Group D Question Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी question पेपर
- डीएसपी कैसे बने ? डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे
- डीजीपी कैसे बने। डीजीपी कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने | इसके लिए योग्यता और न्यूज़ रिपोर्टर तैयारी कैसे करे
- पटवारी की तैयारी कैसे करे | पटवारी कैसे बने
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी से महत्वपूर्ण सलाह
How to Prepare Railway Group D Exam Advice in Hindi
जब आप रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते है तो कुछ इन महत्वपूर्ण बातो को भी अच्छे से जान लेना जरुरी होता है
1 – Railway Group D Vacancy समय समय निकलते रहते है इसके लिए खुद को हमेसा Update रखे.
2 – रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथिया भी निर्धारित होती है जिन्हें नोट करना आवश्यक होता है जैसे की फॉर्म की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि कब है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि कब है प्रवेश पत्र कब तक आएगा, आपका परीक्षा कब और कहा निर्धारित हुआ है इन सबकी जानकारी रखना बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि कोई भी तारीख को भूल जाते है तो हो सकता है की हम कोई बड़े अवसर को हाथ आने से चूक सकते है तो इन बातो का हमेसा ख्याल रखे.
- एसएससी की तैयारी कैसे करे SSC Preparation Guide details in Hindi
- पायलट कैसे बने | पायलट बनने के लिये क्या करे और इसकी तैयारी कैसे करे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने ? पुलिस की ट्रेनिंग कैसी होती है
- पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे और इसकी तैयारी
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए
3 – जब भी फॉर्म अप्लाई करते है तो यह निश्चित कर ले की आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो अन्यथा कोई गलती होने पर एडमिट कार्ड पाने से वंचित हो सकते है जिसके कारण परीक्षा में बैठने का अवसर भी नही मिल पायेगा सो इसके लिए खुद को सचेत रखे.
4 – कोई भी कार्य में सफलता या असफलता ही मिलती है इसलिए एकबार में जब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा नहीं निकाल पाते है तो ऐसे में निराश होने के बजाय पिछले अनुभव के आधार पर हमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी नही छोडनी चाहिए और एकबार फिर से तैयारी करते हुए पहले की तुलना में आप और अच्छा और बेहतर कर सकते है.
- गणित में टॉप कैसे करे Maths Me Topper Kaise Bane
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे
- फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है ? फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने
- बीबीए कोर्स क्या है | बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कैसे बने?
5 – कोई भी परीक्षा उतना कठिन भी नही होता और ना हो उतना आसान भी होता है सो जब भी आप कोई भी परीक्षा या रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करे तो इसे कभी भी आसान न समझते हुए खूब मन लगाकर अच्छे मन से तैयारी करे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी.
Best of Luck
तो आप सबको पोस्ट रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D Vacancy Exam Preparing tips in Hindi कैसा लगा हमे जरुर बताये और कुछ पूछना चाहते है कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े-
- Railway Group D 100 Question Answer Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न
- Railway Group D Question Paper in Hindi रेलवे ग्रुप डी question पेपर
- एसएससी की तैयारी कैसे करे SSC Preparation Guide details in Hindi
- बैंक में जॉब कैसे पाए ? बैंक में नौकरी के लिए क्या तैयारी करे
- रिज्यूम कैसे बनाए | जॉब के लिए सीवी कैसे बनाये
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Group d ka exam date kab aayega sir
Superb sir
Sir 10+12 wale + Copa trade se one year i.t.i. wale bhi railway group d Ka form apply kar sakte hai kya? Please sir btaaiye
Mamta Railway group D ke liye 10+2 + Diploma hi anivary hai isliye we bhi apply kar sakte hai.
Supar..