वो कहते है न की  हर इन्सान का एक अच्छा वक्त जरुर आता है अब ये इन्सान पर निर्भर करता है उस  अच्छे वक्त का उपयोग अपने जीवन के लिए किस प्रकार करता है 

आज के दौर में हर  कोई अपना लक्ष्य तो बनाता है और जब लक्ष्य हासिल करने की बात आती है तो इस  लक्ष्य पाने की रेस में अच्छे अच्छे अपने लक्ष्य से भटक जाते है  

फिर फिर शुरू  होता है जीवन में असफलताओ का दौर जो की कोई भी इन्सान अपने जीवन में कभी भी  सपने में नही सोचता है की उसे असफलता मिल सकती है. 

लेकिन  कभी भी लम्बी रेस का खिलाडी वही होता है जो लक्ष्य बनाता नही बल्कि बनाये  हुए लक्ष्य को पीछा करके हासिल करने में विश्वास रखता है और यही खासियत  भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार का तमगा हासिल कर चुके विराट कोहली | Virat  Kohli का भी है.

एक समय भारतीय  क्रिकेट खिलाडियों द्वारा खेल के मैदान में बड़े बड़े लक्ष्य बनाये जाते है  और फिर उसी लक्ष्य के सहारे जीत की संभावना तलाशी जाती थी  

लेकिन गजब के  प्रतिभा के धनी विराट कोहली लक्ष्य बनाने में नही बड़े से बड़े लक्ष्य को  पीछा करके उसे धराशाई करके जीत हासिल करने में विराट कोहली | Virat Kohli  को जो मजा आता है वो वाकई अपने आप में काबिलेतारीफ है. 

विराट कोहली का जीवन परिचय About Virat Kohli in Hindi | Biography of Virat Kohli | Indian Cricketer Virat Kohli Biography in Hindi  हर  कोई अपने जीवन के इस खेल में लक्ष्य तो बना सकता है और लक्ष्य बनाना आसान  भी है लेकिन जो बनाये हुए लक्ष्य पर फतह हासिल करना है तो कोई भी विराट  कोहली

Virat Kohli से  सीख सकता है विराट कोहली की प्रतिभा आज के समय में किसी से छुपी नही है  भारतीय क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिए जाने वाले दिग्गज खिलाडी सचिन  तेंदुलकर | Sachin Tendulkar भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके है  

तो आईये जानते है  विराट कोहली के जीवन से जुडी उन तमाम जानकारियों को जिनसे संघर्ष करते हुए  विराट कोहली आज सफलता के इस मुकाम पर पहुचे हुए है 

हर भारतीय फैन  विराट कोहली के खेल का दीवाना है और जब विराट खेल के मैदान में होते है  सारे सोशल मीडिया इनके रनगति के साथ काफी सक्रीय हो जाती है 

और यही विराट कोहली का खेल उनको अपने आप में सबसे तेज बनाती है जो शतको के मामले में सबसे तेज गति से सक्रीय है. 

विराट कोहली का  जन्म 5 नवम्बर 1988  को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था विराट  कोहली के पिता प्रेमजी कोहली जो की पेशे से एक वकील थे जिनकी आकस्मिक  मृत्यु 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुई थी 

इनकी माता सरोज कोहली एक गृहणी है विराट कोहली के बड़े भाई जिनका नाम विकास कोहली और बड़ी बहन भावना है 

पूरा नाम   – विराट कोहली (Virat Kohli) जन्मतिथि – 5 नवम्बर 1988 जन्मस्थान – दिल्ली – भारत (Delhi  – India) माता – सरोज कोहली (गृहणी) पिता – प्रेमजी कोहली (वकील)

पत्नी :- अनुष्का शर्मा (अभिनेत्री) कार्यक्षेत्र – क्रिकेट खिलाडी (Cricketer)