Meesho App क्या है और घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये

वैसे तो पैसे कमाने के एक अनेक तरीके है, आज के समय मे जिसमे ऑफलाइन और  ऑनलाइन दोनों माध्यम से पैसे कमाये जाते है, ऐसे आजकल अनेकों ऐसे app है,  

जिसे कभी न कभी आप सभी ने इनमे से किसी भी एप्प को Online Paise कमाने के  लिए जरूर यूज किए होंगे, लेकिन इन बहुत सारे app से पैसे कमाने के लिए बहुत  समय तो दिये होंगे,  

लेकिन पैसे कमाने के चक्कर मे सिर्फ अपना कीमती समय बर्बाद हुआ होगा, तो  चलिये आज इस पोस्ट मे Meesho App के बारे मे बताने जा रहे है,  

जिस एप्प के जरिये आप 40 से 50 हजार रूपये आसानी से हर महीने कमा सकते है,  इस एप्प को यूज करना और इससे बिजनेस करना और पैसे कमाने मे बहुत ही आसान  है, तो चलिये सबसे पहले मीशों एप्प क्या है, जानते है 

मीशों एप्प एक रिसेलिंग करने वाला एप्प  है, जिसमे छोटी और बड़ी कंपनिया अपना प्रोडक्टस इस एप्प के माध्यम से सेल  करती है, यहा पर रिसेलिंग का मतलब Meesho App एक ऐसा ऑनलाइन एप्प स्टोर है,  जहा पर भारत की बड़ी छोटी कंपनी अपना प्रोडक्ट्स बेचती है,

मीशों एप्प से पैसे कमाने के लिए Meesho App मे listed products को अलग अलग  सोशल मीडिया मे शेयर करके बिकवाना पड़ता है, जिसके लिए आपका सोशल नेटवर्क  जितना अधिक बड़ा होगा, वहा उतने अधिक लोगो से जुड़ सकते है,  

जिससे आपके प्रमोटेड प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदार  मिलेगे, जिससे जितना अधिक आपका Referral Products बिक सकता है, जिससे आपका  इन वस्तुओ के बिकने पर आपके कमीशन के तौर पर कुछ फिक्स रुपए मिलते है, 

जैसा की Meesho App से आपके Referral लिंक के जरिये कोई भी समान बूक करता  है, तो एकबार ऑर्डर बूक होने के बाद Meesho App खुद ही Delivery और Return  Policy जैसे सारी खुद मैनेज करता है, इस तरह आप कही भी या घर पर रहकर भी  Meesho App से Online पैसे कमा सकते है, 

जिसके लिए आपको अपने Meesho App के Referral Link को सोशल मीडिया मे शेयर  करना पड़ता है, जिसके लिए आज के समय मे Facebook, Instagram और Whatsapp  Group, और  Telegram Group जॉइन कर सकते है, 

जहा पर आपको लाखो लोग आसानी से मिल जाएगे, जहा पर अपनी कम्यूनिटी या Group  बनाकर Meesho App के लिसटेड प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है, तो लोगो के आपके  प्रोडक्ट्स अच्छे लगने पर आपके लिंक के जरिये उस प्रोडक्ट्स को खरीदते है, 

तो आपको इसके बदले आपको फिक्स कमीशन मिलता है,