योग दिवस पर निबंध 2022| International Yoga Day Essay in Hindi

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है, जो की पूरे  विश्व में भारत के प्राचीनतम कला साधना योग के बारे में पूरे विश्व को  अवगत कराना होता है 

तो चलिए इस योग दिवस के शुभ अवसर पर International Yoga Day के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस निबन्ध Yoga Day Essay in Hindi बताने जा रहे है. 

International Yoga Day Essay in Hindiयोग कोई एक आज की नई परम्परा नही है, यह भारत की प्राचीनतम परम्परा की एक पहचान है, 

प्राचीन काल में ऋषि मुनि योग साधना के द्वारा अपने मन और शरीर की चंचलता को वश में किये रहते थे और लम्बी जीवन बिताते थे, 

योग साधना के द्वारा बड़े बड़े तपस्वी भी लम्बे वर्षो तक अपने शरीर पर नियंत्रित किये रहते थे. 

योग के इसी महत्ता को देखते हुए भारत के नेतृत्व में पूरे विश्व में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 21 June 2015 को पहली बार पूरे विश्व स्तर पर मनाया गया, जिसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिसकी पहल 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त  राष्ट्र (United Nation Organization) में अपने भाषण से किया था और कहा था – 

“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, यह हमारे दिमाग और  शरीर की एकता का प्रतीक है, यह हम मनुष्यों का प्रकृति के बीच एक सामंजस्य  है विचारो को संयम प्रदान करने वाला है, स्वास्थ्य और सहायता के लिए एक  समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है, 

योग यह केवल व्यायाम के बारे में नही है,  बल्कि यह तो हमारे भीतर निकलने वाली एकता की भावना, संसार और प्रकृति के  खोज के विषय में है जो हमारी बदलती जीवन शैली में योग चेतना बनकर हमे  जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है. – नरेन्द्र मोदी

योगा दिवस के बारे मे विस्तार से जानने के लिए नीचे दिये गए ऑप्शन पर क्लिक करे