AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Finance Make Money Personal Development Social Work

स्टार्टअप इंडिया आपके सपनों को साकार करने का सबसे सटीक योजना

Startup India Scheme Details In Hindi

स्टार्टअप इंडिया आपके सपनों को सच करने का योजना

भारत युवाओ का देश है और यहा का युवा कम अवसर और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध साधनों के साथ इतने बड़े बड़े काम कर जाते है जिसपर विश्वास करना कभी कभी मुश्किल होता है लेकिन ये भारत है जनाब, एक बार मौका मिलना चाहिए अगले विनर हम ही होंगे ऐसा होता है हम भारतीयों का जज्बा, और इस भारतीय जज्बे को पूरी दुनिया सलाम करती है और एकबार जो भारतीय ठान लेते है सफलता के मुकाम पर पहुच कर जरुर दिखाते है

और ऐसे में हर साल लाखो युवा पढ़ लिखकर जॉब या नौकरी या अपना खुद के बिजनेस की तलास में निकलते है और ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती है किसी चीज का शुरुआत करना, अगर जॉब करना है तो बड़े बड़े डिग्री हाथ में होने चाहिए तभी एक प्रतिष्ठित पद को प्राप्त कर सकते है इसके अलावा बहुत सारे युवा अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है जिसमे शुरुआत के लिए पूंजी की बहुत अहम भूमिका होती है, बहुत सारे युवा धन के अभाव में वे अपना खुद का काम शुरू नही कर पाते है

ऐसे में भारत सरकार द्वारा छोटे वर्ग के लोगो को ध्यान में रखते हुए Startup Scheme Stand Up India की शुरुआत किया गया जिसका मुख्य मकसद रोजगार और उद्योग कारोबार को बढ़ावा देना है यानी पहले फर्म के लिए तो लोन आसानी से मिल जाती है लेकिन जो लोग अपना खुद का छोटे स्तर से कम पूंजी में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है उनके लिए एक तरह से मुद्रा लोन भी कह सकते है

तो चलिए अगर आप भी अपना खुद का कम्पनी, बिजनेस शुरू करना चाहते है तो भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये स्टार्टअप स्कीम स्टैंडअप इंडिया क्या है इस योजना के फायदे और लाभ | Startup Scheme Stand Up India के बारे में जानते है

स्टार्टअप स्कीम स्टैंडअप इंडिया योजना क्या है

Startup India Scheme Details In Hindi

Startup India

भारत सरकार द्वारा गाँव के युवाओ को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए, उनके देखे हुए सपने को पूरा करने के लिए Startup Scheme Stand Up India योजना की शुरुआत किया गया है इस योजना के तहत भारतीय युवाओ में रोजगार को बढ़ावा देने, स्वरोजगार, खुद के बिजनेस को शुरू करने के लिए बैंको द्वारा आसानी से वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि जो भी युवा पैसे के अभाव में अपना खुद का स्टार्ट अप नही कर पा रहा हो उनके लिए यह भारत सरकार की योजना वरदान के रूप में काम करने वाली है

स्टार्ट अप के तहत भारत सरकार भारत के दूर दराज के गाँवों के युवाओ को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके पीछे मुख्य कारण भारत में रोजगार को बढ़ावा देना है यदि कोई युवा अपना खुद का एक बड़े लेवल पर अपना कार्य शुरू करता है तो निश्चित ही उससे कुछ और लोगो को रोजगार और आपूर्ति के जरिये भी बिजनेस को बढ़ावा ही मिलेगा

स्टार्टअप स्कीम स्टैंडअप योजना के फायदे

Startup Scheme Stand Up India Benefit in Hindi

जैसा की जानते है की Startup Scheme Stand Up India योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 16 जनवरी 2016 को शुरू किया गया जिसका मुख्य उदेश्य रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देंना है इसलिए यदि आप में से कोई भी इस Startup Scheme Stand Up India से जुड़ता है तो उसे कई बहुत सारे फायदे मिलते है जो की इस प्रकार है

1:- Startup Scheme Stand Up India योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार और खुद के स्तर से शुरू किये बिजनेस, व्यापार, कम्पनी आदि को वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना है ताकि नये नये उद्योग के आने से लोगो को और अधिक रोजगार बढने की सम्भावना बढती है

2 :- यह बहुत ही सरल प्रक्रिया द्वारा संचालित योजना है जिसे आप अपने मोबाइल App और Official Website के जरिये जुड़ सकते है

3 :- इस योजना से अगर जुड़ते है शुरू के 3 साल तक आप Income Tax से बच सकते है यानि इनकम टैक्स में राहत छुट प्रदान किया गया है

4 :- इस योजना के वे लोग लाभ नही ले सकते है जिनकी कम्पनी या फर्म 5 साल से अधिक पुराना रजिस्टर है

5 :- Startup Scheme Stand Up India द्वारा बिजेनस, उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है जिससे अधिक से अधिक लोग अपना Startup कर सकते है

6 :- Startup Scheme Stand Up India के तहत जो भी कम्पनी खुलती है उसके लिए सरकर आने वाले 3 साल में कोई निरिक्षण नही करेगा यानि इसके अंतर्गत खुले कम्पनी अपनी स्वपरिणाम से प्रमाणित कर सकते है

7 :- Startup Scheme Stand Up India के तहत 5 लाख से अधिक स्कूलों में भी इस योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा, जिससे डायरेक्ट रूप से विद्यार्थियों को इस योजना से जुड़ सकते है और फिर आगे चलकर अपने स्टार्टअप के जरिये अपने सपनों को पूरा करते हुए अपना खुद का कम्पनी या फर्म खोल सकते है

8 :- जो व्यक्ति Startup Scheme Stand Up India स्कीम से जुड़े है उन्हें कारोबार सम्बन्धी जानकारी और मंजूरी एक ही स्थान पर मिल जायेगा

9 :- स्टार्टअप के तहत जो भी वस्तुए बनती है या उनका व्यापार के लिए पूंजीगत टैक्स में 20% तक की छुट प्रदान किया जायेगा.

10 :- Startup Scheme Stand Up India के तहत महिलाओ को भी विशेष लाभ एंव व्यवस्था दिए गये है

स्टार्टअप इंडिया स्कीम के लिए योग्यता एंव और आवेदन प्रक्रिया

Startup Scheme Stand Up India Eligibility apply process in Hindi

Startup Scheme Stand Up India से जुड़ने के लिए या तो आपका फर्म एकदम नया हो या जिसका कम्पनी 5 साल से पुराना नही होतो वो लोग Startup Scheme Stand Up India के लिए अप्लाई कर सकते है.

इस योजना से जुड़ने के लिए मांगे गये सभी पात्रता को पूरा करना चाहिए तभी आप इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है जो इस प्रकार है

1 :- Startup Scheme Stand Up India के लिए नीचे दिए गये लिंक से फॉर्म अप्लाई करे

2 :- इस फॉर्म में नाम, पूरा पता, पूरा विवरण, कम्पनी, फर्म के प्रकार आदि सभी जानकारी को सही तरीके से भरे, और जहा जहा डॉक्यूमेंट मांगे जाते है वहा उन Documents का Scan Copy Upload कर सकते है

3 :- इसके बाद सभी Term को Agree करते हुए फॉर्म अप्लाई कर सकते है जिसके बाद सबकुछ रिव्यु करने के बाद अगर स्ब्कुह ठीक पाया जाता है तो आपका लोन पास हो जाता है और आपको इसकी सूचना भेज दिया जाता है

तो आप भी अगर Startup Scheme Stand Up India से जुडकर अपना खुद का फर्म खोलना चाहते है तो कम पूंजी में Startup Scheme के चलते काफी मदद मिल सकती है जिसे आप अपने सोचे हुए सपनों को सच कर सकते है

तो आप सबको यह पोस्ट स्टार्टअप स्कीम स्टैंडअप इंडिया क्या है इस योजना के फायदे और लाभ Startup Scheme Stand up India in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे :

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

2 COMMENTS

  1. Student college me bhi a varg me padh raha hai aur uski age kya honi chahiye aur mark sheet me kya labh milega?

    • Ravi business start up ke liye government ne yah yojana shuru kiya hai. iske details ke is yojna ke official website par check kar sakte hai.

Leave a Reply to Ravi Mishra Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »