15 August Independence Day Good Massage Thoughts in Hindi
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे संदेश और विचार
15 August Independence Day यानि हम सभी भारतीयों के लिए एक महान दिन जिसके लिए हमारे देश के अनेक वीरो ने इस आजादी को पाने के लिए अपने प्राणों की आहुति लगा दिया तब जाकर 15 August सन 1947 को हमारे देश भारत को अंग्रेजो से आजादी मिली जिसे हम 15 अगस्त को राष्ट्रिय पर्व के रूप में प्रतिवर्ष Independence Day यानि स्वतंत्रता दिवस मनाते है जिसे हम आजादी दिवस के रूप में भी जानते है
तो क्यों न हम इस आजाद भारत को और बेहतर बनाने के लिए इन छोटी छोटी बातो को अपने जीवन में अमल लाये और इस भारत भूमि को स्वर्ग से भी सुंदर बनाये तो चलिए इस आजादी के पर्व पर हम सभी प्रण लेते है की हम सभी वो सभी कार्य करेगे जिससे हमारा देश भारत पूरे विश्व में महान बने और हम भारतीयों की तरफ से इस आजादी के पर्व के जरिये पूरे विश्व को जीवन जीने का एक नया संदेश मिले
तो चलिए इन छोटी छोटी बातो को जानते है जिन्हें हम पालन करते हुए आजादी का एक नया संदेश देते है
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे संदेश और अच्छी बाते
15 August Independence Day Massage Thoughts in Hindi
Massage: 1
चारो तरह स्वच्छता बनाये रखे
Massage: 2
कूड़ा करकट इधर उधर नही फेकेगे, निश्चित तय स्थान पर ही कचरा फेके
Massage: 3
किसी को बेवजह कभी परेशान नही करेगे
Massage: 4
स्वछता में सहयोग करेगे
Massage: 5
भारत को स्वच्छ बनायेगे
Massage: 6
रोज स्कूल जायेगे, मन लगाकर खूब पढेगे
Massage: 7
गरीब व्यक्ति की मदद करेगे, गरीब भूखे को भोजन करायेगे
Massage: 8
अपने आस पास पेड़ पौधे लगायेगे और लोगो को भी जागरूक करेगे
Massage: 9
अपने से बडो का कहना मानेगे और छोटो को प्यार के साथ रहेगे
Massage: 10
किसी गरीब का अनादर नही करेगे और ना ही उनकी स्थिति पर कभी हँसेगे
Massage: 11
कभी भी लोगो के प्रति गलत वाणी से बात नही करेगे, सबसे मीठे बोल बोलेगे
Massage: 12
हमेसा सकरात्मक सोच के साथ रहेगे आर जो कोई कुछ करना चाहते है उनका हौसला बढ़ाएंगे
Massage: 13
किसी के आखो में आसू आने का कारण कभी नही बनेगे
Massage: 14
कभी भी गुस्सा नही करेगे और क्रोध से हमेसा दूर रहेगे
Massage: 15
हमेसा अंधे, पैरो से लाचार लोगो की मदद करेगे
Massage: 16
कभी भी ट्रैफिक नियम नही तोड़ेगे और लोगो को इसे पालन करने के लिए जागरूक भी करेगे
Massage: 17
जो जैसा करता है ठीक वैसा ही उसके साथ होता है इसलिए हम सभी हमेसा अच्छे कार्य ही करेगे
Massage: 18
हमेसा दुसरो के चेहरे पर मुस्कान का कारण बनने की कोशिश करेगे यदि आपके चलते किसी को ख़ुशी मिलती है तो इसमें आपको भी ख़ुशी होती है
Massage: 19
कभी किसी को बेकार समझने के बजाय उनके उत्साहवर्धन करेगे और आगे बढने के लिए प्रोत्साहित भी करेगे
Massage: 20
काम कितना कठिन ही क्यू न हो कभी हार नही मानेगे, कोशिश ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए
Massage: 21
जहा कही भी किसी को हमारी मदद की जरूरत पड़े तो हम तुरंत मदद करने को तैयार रहेगे
Massage: 22
हमेसा एम्बुलेंस, स्कूल की गाड़ियों जरूरतमन्दो को पास देकर आगे निकलने में भी मदद करेगे
Massage: 23
जहा कही भी रहेगे कानून का पालन करेगे और दुसरो को भी गलत कार्यो के प्रति सचेत करेगे
Massage: 24
इन्सान की पहचान उसके व्यवहार से होती है इसलिए सबके प्रति नम्र बनेगे
Massage: 25
बूढ़े माता-पिता, दादा –दादी की सेवा करेगे और घर के बुजुर्गो का हर पल सम्मान करेगे
Massage: 26
कभी भी किसी के प्रति कटु वचन नही बोलेगे
Massage: 27
हमेसा गुरुजनों, माता पिता, बडो का कहना मानेगे
Massage: 28
जो चीजे पुरानी हो और काम की नही हो तो उसे दुसरे की मदद करेगे
Massage: 29
अक्सर हम खुद को सही साबित करने के लिए गलत को भी सही करना चाहते है ऐसा करने से बचे
Massage: 30
बार बार झूठ बोलने के बजाय एकबार सत्य बोलना बेहतर होता है इसलिए हमेसा सत्य बोलेगे
तो आप सबको इस 15 अगस्त पर ये छोटी छोटी बाते जो की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे संदेश और विचार के रूप में शेयर किये है आपको कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच भी शेयर जरुर करे
इन पोस्ट को भी पढ़े
- 15 August Independence Day Naare Slogan स्वतंत्रता दिवस के नारे
- 15 अगस्त स्वन्त्रन्ता दिवस पर विशेष जानकारी Independence Day
जय हिन्द
Bahut hi sundar thoughts hai 15 august par .
Jai hind
A heart touching post. Loved it a lot.