AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Anmol Vachan Anmol Vichar Hindi Quotes Hindi Thoughts Personal Development अनमोल वचन अनमोल विचार

डर के आगे जीत है ऐसे 50 मोटिवेशनल थॉट्स जो आपको हर कदम पर प्रेरित करेंगे

Dar Ke Aage Jeet Hai Motivational Thoughts

डर के आगे जीत है के 50 मोटिवेशनल थॉट्स

डर के आगे जीत है तो तो हम सभी सुनते है लेकिन यह भी जानना जरुरी है की डर तो जीवन का हिस्सा है कुछ लोग डर के वजह से अपना सबसे अच्छा कर जाते है तो कुछ लोग इसी डर की वजह से कुछ कर भी नही पाते है डर किसी व्यक्ति पर जब हावी होता है तो वह चाहकर भी कोई निर्णय नही ले पाता है किसी को इंटरव्यू देने जाना है तो किसी को एग्जाम देने तो किसी को कुछ नया करने का अवसर, तो कुछ को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है लेकिन जब मन में डर हावी हो जाये की क्या होंगा बस यही आपका डर आपके जीवन में मिले अवसर का लाभ नही उठाने देता है.

तो आज आप सबको डर के आगे जीत है पोस्ट के जरिये कुछ ऐसे ही अनमोल प्रेरणा देने वाले कथन को बताने जा रहे है जो आपको आत्मविश्वास से भर देंगा.

डर के आगे जीत है पर प्रेरक अनमोल वचन

Dar Ke Aage Jeet Hai Motivational Article Quotes in Hindi

लेकिन जरा सोचिये आप किस बात से डरते है की क्या होंगा, मै नही कर पाया तो ? लेकिन ऐसा सोचना हमारे आत्मविश्वास की कमी के कारण होता है जरा सोचिये आप जीवन के बने बनाये सीधे रास्ते पर चल रहे है फिर आपको कुछ नया करने का अवसर मिलता है तो आप क्या सोचते है भला यहा इतना आरामदायक है तो वहा पता नही क्या होंगा तो मै क्यू जाऊ, बस यही आपके सीमित रहने का दायरा भी आपको कभी आगे बढने नही देता है तो चलिए सबसे पहले अपने मन से इस डर को दूर भगाइए तभी आप कुछ नया कर सकते है.

डर के आगे जीत है पर अनमोल वचन

Dar Ke Aage Jeet Hai 50 Motivational Article in Hindi

Dar Ke Aage Jeet Hai

1 – डर के आगे जीत है

2 – मुश्किलों से डरे बल्कि निडर होकर सामना करे

3 – यदि हार निश्चित है तो डर किस बात का, खुलके सामना करो शायद यही आपका निडर होना हार को जीत में बदल दे

4 – सफलता के रास्ते पर हार या जीत ही मिलता है तो डर किस बात का, बस आगे बढ़ते रहे

5 – यदि जीतते हो तो दुनिया सलाम ठोकेगी और हारते तो आपको जीतने का सबक मिलेगा, रुकना नही आगे बढ़ते जाना है.

6 – डर तो जीवन का एक हिस्सा है फिर इस डर की वजह से क्यू डरना

7 – यदि खुद में आत्मविश्वास है तो आपका डर आपका कुछ नही बिगाड़ सकता

8 – डरना मना है

9 – जो डर गया सो मर गया

10 – यदि जिस कार्य करने से आपको डर लगता है तो ठान ले सबसे पहले उसी काम को करना है.

11 – जो आजतक हो रहा है वही आप भी कर रहे है अच्छी बात है लेकिन आपने कुछ नया करने की कोशिश नही की ऐसा आपके मन में डर के कारण है सो इस डर को बाहर निकाल फेके

12 – आत्मविश्वास पर डर कभी हावी नही हो सकता

13 –

गलतिया उन्ही से होती है जो कुछ नया किये लेकिन आपने कभी कोई गलती नही की इसका मतलब आपका डर आपको नया करने के लिए बढने नही दिया

मोटीवेशनल कोट्स

14 – गलतिया तो सबसे होती है लेकिन डर के वजह से कोशिश न करना सबसे गलत बात है

15 – गलती करके वो आप सीख सकते है जिसे कोई नही सीखा सकता है लेकिन बार बार गलती को दोहराना यही आपकी गलती है

16 – डर तभी तक है जबतक इसके बारे में आप सोचते है

17 – ऐसा कोई इन्सान नही जो कभी डरा नही हो लेकिन जो डर से आगे बढ़ गया वही जीत गया.

विद्यार्थियों के लिए अनमोल सुविचार

18 – डरना स्वाभाविक है तो फिर डर से खुद को क्यों डराए

19 – डर तो हमारे सोच के कारण होता है यदि मान लो यह हम नही कर सकते है बस इसे नही कर सकते है ऐसा सोचना ही आपका डर है

20 – डर पर काबू पाना है तो यह सोचना छोड़ दो की क्या होंगा

21 – हम आप जैसे ही लोग आगे जाकर सफल होते है क्युकी वे डरे नही सिर्फ हमेसा आगे करने के लिए बढ़े तो आप किस बात के लिए रुके है आगे तो बढिए.

शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार

22 – डर को मन से भगाना है तो सबसे पहले मन में साहस तो जगाईये

23 – डर से सिर्फ कुछ न करने की सोच मिलती है लेकिन जो डर के बाद भी कुछ करे तो उसे डर कुछ नही होता ये सबक मिलता है

24 – वो आप हार काम कर सकते है बस आपको अपने मन से डर को निकलना है.

श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कहे गये 50 अनमोल वचन

25 – यदि खुद से कुछ नही कर सकते तो यही आपका डर है इससे खुद को बाहर निकाले

26 – जिसने अपने डर पर काबू पा लिया उसने इस दुनिया को जीत लिया

27 – डर भी दो तरह होते है एक जो अच्छे कार्यो को डर के कारण सिखाती है और यही डर उस इन्सान को सही रास्ते पर चलने को मजबूर करती है और दूसरा जो डर से कुछ भी न करना सिखाती है यानि चाहकर भी कुछ नही कर पाना भी आपका ही एक डर है

28 – जो अपने डर पर काबू पा लेते है वही लोग अपने जीवन के लक्ष्य को पा लेते है.

सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार

29 – डर को आदत नही बनाये बल्कि इसे काबू करना सीखे

30 – वह सभी कार्य करे जिसे करने में आपको डर लगता है डर से सामना ही डर को समाप्त कर देंगा

31 – लोग क्या सोचेगे इस डर से खुद को बाहर निकाले

32 – लोग कहेगे क्या या सोचेगे क्या ऐसा सोचना भी आपका एक डर है कोई किसी के बारे में इतना नही सोचता, तो भला आप क्यू इन बातो को सोचने में लगे है शायद यह आपका डर ही होंगा

33 – दुसरे के अनुसार जीना बंद करे क्यूकी जीवन आपका जीना भी आपको अपने अंदाज से है तो इस दुसरे के सोच वाले डर से खुद को निकाले.

सच्चे प्यार की अनमोल बाते

34 – भले ही किसी बड़े कार्य के छोटे से शुरुआत करने से डरते है लेकिन यही छोटी शुरुआत आपकी जिन्दगी को बड़ा बना देती है

35 – सुबह से शाम हो जाती है लेकिन डर की वजह से की क्या होंगा आप कभी कोई शुरुआत नही कर पाते है यही आपकी विफलता की निशानी है

36 – हर कोई जो सफल है वह आपसे अच्छा कर सकता है तो आप क्यू नही, आप किस डर के कारण रुके हुए है आगे बढ़े और अपना बेस्ट करे

37 –

गलती से सीखा जाता है लेकिन आप अपने गलती होने के डर से किसी कार्य को शुरू भी नही कर पाते है यही आपकी आगे न बढ़ने की सबसे बड़ी गलती है इससे खुद को आगे निकाले

संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार

38 – लहरों के डर से नौका कभी पार नही होती है

39 – आप जीवन में कुछ भी ऐसा नही किये है इसका मतलब आप डरते है अरे किस बात का डरना,

40 – डर की वजह से कोई महान नही बनता, जरा सोचिये अगर थामस अल्वा एडिसन डरते तो क्या दुनिया को रोशनी दे पाते

41 – डर को मिटाना है तो ठान ले आपको वही कार्य करना है जिससे आपको डर लगता है.

सफलता के 100 प्रेरक अनमोल विचार

42 – आप तभी सफल होते है जब हार के डर को मन से बाहर निकाल देते है

43 – जीवन में मरना तो सबको है फिर डर डरकर क्यू जीना

44 – जिसने डर पर काबू पा लिया वही जग जीत लेता है

45 –

एक डर से आप अच्छा कार्य करते है और बुरे का साथ नही देते और एक डर आपको कोई कार्य नही करने देता तो यह आपको तय करना है किस डर के साथ जीना है

सुबह के लिए अनमोल विचार सुप्रभात गुड मार्निंग मैसेज कोट्स

46 – जो डरकर जीते है उनका जीना मुश्किल होता है

47 – मंजिले पाने के लिए अपने हौसले को हमेसा बढ़ा रखे, डर को नही

48 – डर सिर्फ मन को वहम होता है जो आपको आगे बढने नही देता.

49 – डरने का मतलब यह नही है की आप अपने डर की वजह से हार मान ले.

स्वच्छता पर 50 अनमोल विचार

50 – डरना भी जरुरी है क्युकी कभी यही आपके हार को अहसास कराता है जिससे आप उस डर पर काबू करते हुए अपना बेस्ट दे सकते है.

तो हो सकता है की आप भी अपने किसी डर की वजह से कोई कार्य करने का निर्णय नही ले पा रहे है तो डर को छोडिये, आत्मविश्वास के साथ उस अच्छे कार्य में आगे बढे सफलता निश्चित ही आपकी कदमो को चूमेगी.

स्वामी विवेकानन्द के 30 महान विचार

तो आपको सबको यह पोस्ट डर के आगे जीत है 50 Motivational Thoughts Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »