Indian Air Force यानी भारतीय वायु सेना जिसका नाम सुनते ही सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है Indian Air Force की हैरतअंगेज कारनामे सुनकर हमे अपने वायु सेना पर गर्व होता है अभी हाल के दिनों में जिस तरह से भारत के बेटियों ने Air Force के लड़ाकू विमानों को उड़ाकर अपनी साहस और कौशल क्षमता को दर्शाया है उसे देखकर वायु सेना में अपना Career बनाने वालो के लिए एक असीम प्रेरणा प्राप्त हुआ है ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठता है की आखिर कैसे हम Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare और वायु सेना में Join हो.
तो ऐसे ऐसे में पाठको के लगातार मांग पर आज हम Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare, एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे पोस्ट के जरिये आप सबको बताने जा रहे है की कैसे अच्छी प्लानिग के जरिये आप भी अपने सपनों को उड़ान देते हुए अपने मनचाहे कैरियर के रूप में Indian Air Force Ki Taiyari कर सकते है तो चलिए जानते है की Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare और एयर फ़ोर्स में ज्वाइन हो पाए.
Air force की तैयारी कैसे करे
Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare | How to Join Indian Air Force Details in Hindi
जैसा की हम सभी जानते है भारतीय वायु सेना हमारी देश की ऐसी सेना है जो वीरता और साहस की अद्भुत मिशाल है साहस की ऐसी पराकाष्ठा जहा कोई सोच नही सकता है वहा भारतीय वायु सेना अपने अपने साहस और शौर्य के दम पर भारतीय तिरंगा को हमेसा लहराती है ऐसे में भारतीय सेना के साहस भरे कारनामे देखकर युवाओ ए जोश जगाती है कही न कही यही युवा Indian Air में भर्ती होना चाहता है तो चलिए बताते है कैसे भारतीय वायु सेना में हम अपना कैरियर बना सकते है.
भारतीय वायुसेना दिवस पर निबंध Indian Air Force Day Essay in Hindi
सबसे पहले हम जान लेते है की Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए हमे 2 आप्शन मिलते है जो इस प्रकार है.
1 – Group – X –
इंडियन एयर फ़ोर्स के Group X में ज्वाइन होने के लिए Minimum 50% Marks के साथ 12th का पास होना जरुरी है और इसके लिए इंटरमीडिएट में Physics, Maths जैसे सब्जेक्ट अनिवार्य है तथा अप्लाई करते समय आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए और यदि B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Taiyari Tips
2 – Group – Y
इंडियन एयर फ़ोर्स के Group X में ज्वाइन होने के लिए Minimum 50% Marks के साथ 12th का किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है ग्रुप Y के लिए आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इंडियन एयर फ़ोर्स में ज्वाइन होने के लिए पात्रता
Indian Air Force Joining Eligibility Criteria details in Hindi
Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए आपको यह पात्रता का होना बहुत जरुरी है जो इस प्रकार है.
1 – Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए 12 पास होना अनिवार्य है.
2 – 12 में आपके सब्जेक्ट में PCM यानी Physics, Chemistry और Maths का होना अनिवार्य है.
3 – 12वी में कम से कम 50% भी होना अनिवार्य है.
4 – जो भी Indian Air Force के लिए अप्लाई करते है उन्हें शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.
5 – Indian Air Force ज्वाइन करने के लिए आपकी Eye visibilty बेस्ट होनी चाहिए.
6 – चूकी Pilot बनकर जहाज उडाना बहुत ही धैर्य और मानसिक संतुलन का परिक्षण होता है इसलिए एक Success Pilot बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से शक्तिशाली होना भी बहुत जरुरी है.
- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
- Mechanical Engineering Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane
- PhD क्या है | पीएचडी कैसे करे
- Polytechnic क्या है | पॉलिटेक्निक कैसे करें
- UGC Net की तैयारी कैसे करे | UGC Net के लिए Qualification
7 – एयर फ़ोर्स ज्वाइन करना आपके अंदर कुछ करने की जूनून को दर्शाता है इसलिए आप तभी एयर फ़ोर्स में ज्वाइन कर पाते है जब आपके अंदर Indian Air Force की प्रति एक जूनून दिखाई देता है.
8 – Indian Air Force का पायलट बनने के लिए किसी Flying क्लब से कोर्स पूरा करना अनिवार्य होता है.
9 – Indian Air Force ज्वाइन करने के लिए NDA एक विशेष अवसर प्रदान करता है सो जो लोग Indian Air Force में जाना चाहते है वे NDA को Qualify करने के बाद Indian Air Force में अपना कैरियर बना सकते है.
10 – Indian Air Force के लिए Height, Medical Fitness बहुत मायने रखते है सो इनका भी ध्यान रखना चाहिए.
भारतीय वायु सेना चयन प्रक्रिया
Indian Air Force Selection Process Details in Hindi
Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए हमे विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जो इस प्रकार है.
1 – 12 पास करे
Indian Air Force में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास होना जरुरी है सो जब 9 क्लास में जाते है तभी आपको साइंस के सब्जेक्ट चुनने पड़ते है तभी आप 12वी में Maths, Physics और Chemistry के साथ Indian Air Force के लिए अप्लाई कर सकते है तथा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हमारे मार्क्स कम से कम 50% होने ही चाहिए.
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
2 – NDA के लिए अप्लाई करना
Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए NDA का Form भरना आवश्यक होता है जो की 12वी के बाद ही इसके लिए अप्लाई कर सकते है NDA की परीक्षाये साल में डॉ बार आयोजित किया जाता है NDA के अंतर्गत Written एग्जाम लिए जाते है और यदि आप NDA निकाल लेते है तो आपको आगे की परीक्षाओ के लिए चुन लिए जाते है.
- NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- आईपीएस की तैयारी कैसे करे और आईपीएस कैसे बने
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
3 – SSB Interview को पास करना
जब आप NDA कम्पलीट कर लेते है तो फिर आपको Indian Air Force के भर्ती के लिए SSB के इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है इसमें कई तरह के इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है जिसमे Physical Test, Group Discussion, Apti Test, Personal Interview से गुजरना पड़ता है जो सभी टेस्ट को पास करना अनिवार्य होता है.
4 – Medical Test
जब आप SSB के सभी परीक्षाओ को उत्तीर्ण कर लेते है तो फिर आपको मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है जिसमे आपके फिटनेस, हेल्थ का चेकअप किया जाता है फिट होने पर आपको मेरिट लिस्ट के लिए चुन लिया जाता है.
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद फिर जो कैंडिडेट सेलेक्ट होते है उन्हें NDA के 3 साल के कोर्स के लिए भेजा जाता है जहा उनकी Indian Air Force की कोचिंग दी जाती है.
- भारतीय वायुसेना दिवस पर नारे स्लोगन Indian Air Force Day Naare Slogan
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
- इंजीनियरिंग क्या है | इंजीनियर कैसे बने
- ईडी क्या है। ईडी कैसे काम करता है और ईडी कैसे ज्वाइन करे
5 – Indian Air Force Training
जब आपकी NDA की कोचिंग पूरी हो जाती है तो फिर Indian Air Force की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेज दिया जाता है जहा 1 साल की Indian Air Force की ट्रेनिंग दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद आपको Indian Air Force का ऑफिसर का पद मिलता है.
इंडियन एयर फ़ोर्स एग्जाम की तैयारी कैसे करे
Indian Air Force Exam ki Taiyari Kaise Kare Best Tips in Hindi
Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले इसके Written एग्जाम को पास करना आवश्यक होता है तो आईये जानते है की Indian Air Force के एग्जाम की तैयारी कैसे करना चाहिए.
1 – Indian Air Force की एग्जाम के लिए सामान्य ज्ञान यानि GK का बेस्ट होना बहुत जरुरी है इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अधिक अच्छा होंगा उतना ही Written Exam के लिए अच्छा रहता है.
- विद्यार्थियों के लिए अनमोल सुविचार Motivational Quotes for Students in Hindi
- एनएसजी कमांडो कैसे बने | एनएसजी कमांडो के लिए क्वॉलिफ़िकेशन
- एनजीओ क्या है | अपना खुद का एनजीओ कैसे बनाए या शुरू करे
- एलआईसी एजेंट कैसे बने ? एलआईसी के लिए क्वॉलिफ़िकेशन और सैलरी
- एसएससी एक्जाम की तैयारी करे
2 – Exam Pattern के लिए सही तरीके से समझने के लिए पिछले सालो के पेपर का अच्छे से अध्धयन करना जरुरी होता है तभी आप मॉडल पेपर के हिसाब से Indian Air Force की अच्छे से तैयारी कर सकते है.
अच्छे से पढाई के लिए कैसे करे 10+ 12+ Exam Study Planning Tips in Hindi
3 – Indian Air Force में इंग्लिश को भी समझना बहुत जरुरी है इसलिए शुरू से ही इंग्लिश पर अच्छी तैयारी करते रहना चाहिए.
4 – जो लोग Indian Air Force की परीक्षा निकाल लिए उनसे भी आप सम्पर्क करके उनके अनुभवो से जानकारी लेना चाहिए.
5 – Indian Air Force की तैयारी के लिए NCERT की पुस्तके बेस्ट होती है इसलिए इनकी पुस्तको का अद्ध्ययन करना चाहिए.
6 – Indian Air Force में ज्वाइन होने के मतलब है की आपको शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत फिट होना जरुरी है सो आप अपने माइंड और हेल्थ पर भी अच्छे से ध्यान देना चाहिए.
- पढाई में टापर बनने के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल Best Study Tips in Hindi
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने ? कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने और कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- क्रिकेटर कैसे बने ? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
7 – रेगुलर स्टडी पर हमेसा फोकस करे और एग्जाम की तैयारी के लिए टाईमटेबल जरुर बना ले तभी आप Indian Air Force के एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है.
8 – किसी अच्छे कोचिंग संस्थान या Adviser से सलाह ले सकते है जो आपको आने वाली दिक्कतों से निकालते है.
9 – आपका कॉन्फिडेंस ही आपके एग्जाम का अच्छा रिजल्ट तय करता है इसलिए अपने अपने कॉन्फिडेंस को हमेसा ऊचा बनाये रखे.
10 – एग्जाम में कभी भी टेंशन ना ले अच्छे मन से हमेसा एग्जाम दे तभी आपका एग्जाम पेपर अच्छे से दे सकते है
Indian Air Force की तैयारी के लिए कुछ जरुरी Advice
जब आप Indian Air Force में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है तो आपको इन महत्वपूर्ण बातो को भी ध्यान रखना जरुरी होता है.
1 – Indian Air Force की NDA के फॉर्म कब कब निकलते है इसकी पूरी जानकारी से खुद को हमेसा अपडेट रखे क्युकी Indian Air Force के लिए Age बहुत मायने रखता है.
2 – जब भी Indian Air Force के फॉर्म अप्लाई करते है तो यह सुनिश्चित कर ले आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो.
3 – Indian Air Force के NDA के महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करे जैसे Form Apply Date, Exam Date और Result Date काफी महत्वपूर्ण होते है.
- परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra Study Tips
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने?
- जज कैसे बने | जज बनने के लिए योग्यता
- डीएसपी कैसे बने ? डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे
- डीजीपी कैसे बने। डीजीपी कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
4 – किसी भी एग्जाम में पहली बार सफलता मिल जाये यह बहुत ही कम होता है ऐसे स्थिति में खुद को कभी निराश ना करे और आगे की सफलता के लिए बीते अनुभवो से सीख लेते हुए और अच्छे से तैयारी करे.
5 – इस दुनिया में कुछ भी असम्भव नही है यदि आपने Indian Air Force में कैरियर बनाने का सपना देखते है तो आप इन सपनों को पूरा भी कर सकते है इसलिए जब भी ऐसे परीक्षा की तैयारी करते है खूब मन लगाकर पढाई और तैयारी करे तो आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता है.
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने | इसके लिए योग्यता और न्यूज़ रिपोर्टर तैयारी कैसे करे
- पटवारी की तैयारी कैसे करे | पटवारी कैसे बने
- पायलट कैसे बने | पायलट बनने के लिये क्या करे और इसकी तैयारी कैसे करे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने ? पुलिस की ट्रेनिंग कैसी होती है
“Best of Luck”
तो आप सबको यह पोस्ट Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
इन परीक्षाओ की तैयारी के बारे में पढ़े-
- पढाई कैसे करे दस बेहतरीन टिप्स | Study Kaise Kare | Padhai Kaise Kare
- IAS की तैयारी कैसे करे आईएएस (UPSC) Ki Taiyari Kaise Kare
- पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे Polytechnic Course Admission Taiyari Tips
- आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे ITI Course Full Details in Hindi
Thanks Sir for advise
Gurudev iaf ka pilot banne ke liye kya nda karna jaruri hai.
Ramu NDA exam hai, jiske qualify karne ke bad IAF pilot ke liye select hote hai.
Sir kaun kaun subject aate hai.
Pranjul post me likha hai, maths, physics main hai.
Sir bahut hi aacha laga aapka motivation
Sir thanks for advice.
Sir phyical kya kya magat hai..
Dinesh Physical me fitness test dena hoga.
Sir, i got selected in iaf x group Intake 02/2019
3 aug ko reporting hai
Feeling proud
Thx this information
Nyc Sir
Sir Airforce Y Group ki taiyari kaise karen.
Kartik Post ko padhe.