AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Career Job Study Tips

भारतीय वायु सेना भर्ती की तैयारी कैसे करें – Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare

Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare Top Tips

भारतीय वायु सेना भर्ती की तैयारी कैसे करे

Indian Air Force यानी भारतीय वायु सेना जिसका नाम सुनते ही सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है भारतीय वायु सेना की हैरतअंगेज कारनामे सुनकर हमे अपने वायु सेना पर गर्व होता है अभी हाल के दिनों में जिस तरह से भारत के बेटियों ने Air Force के लड़ाकू विमानों को उड़ाकर अपनी साहस और कौशल क्षमता को दर्शाया है उसे देखकर वायु सेना में अपना Career बनाने वालो के लिए एक असीम प्रेरणा प्राप्त हुआ है ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठता है की आखिर कैसे हम इंडियन एयर फोर्स की तैयारी कैसे करे और वायु सेना में भर्ती हो.

तो ऐसे आज इस पोस्ट जरिये आप सबको बताने जा रहे है की कैसे अच्छी प्लानिग के जरिये आप भी अपने सपनों को उड़ान देते हुए अपने मनचाहे कैरियर के रूप में इंडियन एयर फोर्स की तैयारी कर सकते है तो चलिए जानते है और एयर फ़ोर्स में ज्वाइन हो पाए.

भारतीय वायु सेना भर्ती की तैयारी कैसे करे

Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare

Air Force Ki Taiyari Kaise Kare

जैसा की हम सभी जानते है भारतीय वायु सेना हमारी देश की ऐसी सेना है जो वीरता और साहस की अद्भुत मिशाल है साहस की ऐसी पराकाष्ठा जहा कोई सोच नही सकता है वहा भारतीय वायु सेना अपने अपने साहस और शौर्य के दम पर भारतीय तिरंगा को हमेसा लहराती है ऐसे में भारतीय सेना के साहस भरे कारनामे देखकर युवाओ ए जोश जगाती है कही न कही यही युवा Indian Air में भर्ती होना चाहता है तो चलिए बताते है कैसे भारतीय वायु सेना में हम अपना कैरियर बना सकते है.

सबसे पहले हम जान लेते है की Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए हमे 2 आप्शन मिलते है जो इस प्रकार है.

1 – Group – X –

इंडियन एयर फ़ोर्स के Group X में ज्वाइन होने के लिए  Minimum 50% Marks के साथ 12th का पास होना जरुरी है और इसके लिए इंटरमीडिएट में Physics, Maths जैसे सब्जेक्ट अनिवार्य है तथा अप्लाई करते समय आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए और यदि B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.

2 – Group – Y

इंडियन एयर फ़ोर्स के Group X में ज्वाइन होने के लिए  Minimum 50% Marks के साथ 12th का किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है ग्रुप Y के लिए आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इंडियन एयर फ़ोर्स में ज्वाइन होने के लिए पात्रता

Indian Air Force Joining Eligibility Criteria details in Hindi

Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए आपको यह पात्रता का होना बहुत जरुरी है जो इस प्रकार है.

1 – Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए 12 पास होना अनिवार्य है.

2 – 12 में आपके सब्जेक्ट में PCM यानी Physics, Chemistry और Maths का होना अनिवार्य है.

3 – 12वी में कम से कम 50% भी होना अनिवार्य है.

4 – जो भी Indian Air Force के लिए अप्लाई करते है उन्हें शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.

5 – Indian Air Force ज्वाइन करने के लिए आपकी Eye visibilty बेस्ट होनी चाहिए.

6 – चूकी Pilot बनकर जहाज उडाना बहुत ही धैर्य और मानसिक संतुलन का परिक्षण होता है इसलिए एक Success Pilot बनने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से शक्तिशाली होना भी बहुत जरुरी है.

7 – एयर फ़ोर्स ज्वाइन करना आपके अंदर कुछ करने की जूनून को दर्शाता है इसलिए आप तभी एयर फ़ोर्स में ज्वाइन कर पाते है जब आपके अंदर Indian Air Force की प्रति एक जूनून दिखाई देता है.

8 – Indian Air Force का पायलट बनने के लिए किसी Flying क्लब से कोर्स पूरा करना अनिवार्य होता है.

9 – Indian Air Force ज्वाइन करने के लिए NDA एक विशेष अवसर प्रदान करता है सो जो लोग Indian Air Force में जाना चाहते है वे NDA को Qualify करने के बाद Indian Air Force में अपना कैरियर बना सकते है.

10 – Indian Air Force के लिए Height, Medical Fitness बहुत मायने रखते है सो इनका भी ध्यान रखना चाहिए.

भारतीय वायु सेना चयन प्रक्रिया

Indian Air Force Selection Process Details in Hindi

Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए हमे विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जो इस प्रकार है.

1 – 12 पास करे

Indian Air Force में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास होना जरुरी है सो जब 9 क्लास में जाते है तभी आपको साइंस के सब्जेक्ट चुनने पड़ते है तभी आप 12वी में Maths, Physics और Chemistry के साथ Indian Air Force के लिए अप्लाई कर सकते है तथा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हमारे मार्क्स कम से कम 50% होने ही चाहिए.

2 – NDA के लिए अप्लाई करना

Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए NDA का Form भरना आवश्यक होता है जो की 12वी के बाद ही इसके लिए अप्लाई कर सकते है NDA की परीक्षाये साल में डॉ बार आयोजित किया जाता है NDA के अंतर्गत Written एग्जाम लिए जाते है और यदि आप NDA निकाल लेते है तो आपको आगे की परीक्षाओ के लिए चुन लिए जाते है.

3 – SSB Interview को पास करना

जब आप NDA कम्पलीट कर लेते है तो फिर आपको Indian Air Force के भर्ती के लिए SSB के इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है इसमें कई तरह के इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है जिसमे Physical Test, Group Discussion, Apti Test, Personal Interview से गुजरना पड़ता है जो सभी टेस्ट को पास करना अनिवार्य होता है.

4 – Medical Test

जब आप SSB के सभी परीक्षाओ को उत्तीर्ण कर लेते है तो फिर आपको मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है जिसमे आपके फिटनेस, हेल्थ का चेकअप किया जाता है फिट होने पर आपको मेरिट लिस्ट के लिए चुन लिया जाता है.

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद फिर जो कैंडिडेट सेलेक्ट होते है उन्हें NDA के 3 साल के कोर्स के लिए भेजा जाता है जहा उनकी Indian Air Force की कोचिंग दी जाती है.

5 – Indian Air Force Training

जब आपकी NDA की कोचिंग पूरी हो जाती है तो फिर Indian Air Force की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेज दिया जाता है जहा 1 साल की Indian Air Force की ट्रेनिंग दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद आपको Indian Air Force का ऑफिसर का पद मिलता है.

इंडियन एयर फ़ोर्स भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे

Indian Air Force Exam ki Taiyari Kaise Kare

Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले इसके Written एग्जाम को पास करना आवश्यक होता है तो आईये जानते है की Indian Air Force के एग्जाम की तैयारी कैसे करना चाहिए.

1 – Indian Air Force की एग्जाम के लिए सामान्य ज्ञान यानि GK का बेस्ट होना बहुत जरुरी है इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अधिक अच्छा होंगा उतना ही Written Exam के लिए अच्छा रहता है.

2 – Exam Pattern के लिए सही तरीके से समझने के लिए पिछले सालो के पेपर का अच्छे से अध्धयन करना जरुरी होता है तभी आप मॉडल पेपर के हिसाब से Indian Air Force की अच्छे से तैयारी कर सकते है.

3 – Indian Air Force में इंग्लिश को भी समझना बहुत जरुरी है इसलिए शुरू से ही इंग्लिश पर अच्छी तैयारी करते रहना चाहिए.

4 – जो लोग Indian Air Force की परीक्षा निकाल लिए उनसे भी आप सम्पर्क करके उनके अनुभवो से जानकारी लेना चाहिए.

5 – Indian Air Force की तैयारी के लिए NCERT की पुस्तके बेस्ट होती है इसलिए इनकी पुस्तको का अद्ध्ययन करना चाहिए.

6 – Indian Air Force में ज्वाइन होने के मतलब है की आपको शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत फिट होना जरुरी है सो आप अपने माइंड और हेल्थ पर भी अच्छे से ध्यान देना चाहिए.

7 – रेगुलर स्टडी पर हमेसा फोकस करे और एग्जाम की तैयारी के लिए टाईमटेबल जरुर बना ले तभी आप Indian Air Force के एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है.

8 – किसी अच्छे कोचिंग संस्थान या Adviser से सलाह ले सकते है जो आपको आने वाली दिक्कतों से निकालते है.

9 – आपका कॉन्फिडेंस ही आपके एग्जाम का अच्छा रिजल्ट तय करता है इसलिए अपने अपने कॉन्फिडेंस को हमेसा ऊचा बनाये रखे.

10 – एग्जाम में कभी भी टेंशन ना ले अच्छे मन से हमेसा एग्जाम दे तभी आपका एग्जाम पेपर अच्छे से दे सकते है

भारतीय वायु सेना की भर्ती की तैयारी के लिए कुछ जरुरी एडवाइस

जब आप Indian Air Force में कैरियर बनाने का सपना देख रहे है तो आपको इन महत्वपूर्ण बातो को भी ध्यान रखना जरुरी होता है.

1 – Indian Air Force की NDA के फॉर्म कब कब निकलते है इसकी पूरी जानकारी से खुद को हमेसा अपडेट रखे क्युकी Indian Air Force के लिए Age बहुत मायने रखता है.

2 – जब भी Indian Air Force के फॉर्म अप्लाई करते है तो यह सुनिश्चित कर ले आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो.

3 – Indian Air Force के NDA के महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करे जैसे Form Apply Date, Exam Date और Result Date काफी महत्वपूर्ण होते है.

4 – किसी भी एग्जाम में पहली बार सफलता मिल जाये यह बहुत ही कम होता है ऐसे स्थिति में खुद को कभी निराश ना करे और आगे की सफलता के लिए बीते अनुभवो से सीख लेते हुए और अच्छे से तैयारी करे.

5 – इस दुनिया में कुछ भी असम्भव नही है यदि आपने Indian Air Force में कैरियर बनाने का सपना देखते है तो आप इन सपनों को पूरा भी कर सकते है इसलिए जब भी ऐसे परीक्षा की तैयारी करते है खूब मन लगाकर पढाई और तैयारी करे तो आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता है.

“Best of Luck”

तो आप सबको यह पोस्ट Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

इन परीक्षाओ की तैयारी के बारे में पढ़े-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

46 COMMENTS

  1. Sir, NDA ki taiyari ke liye hamen kis class se Math, physics, chemistry, G.K aur english ki taiyari karni chahiye

  2. Sir, X and Y group (technical & Non-tecnical) ke bare me bataiye
    NDA,SSB.. ye sab to officer like hota hai na???

    Dono alag Post hai na sir???

    • Kapil iske taiyari ke liye pahle ek syllubus patern ka book le lo, fir aapko poori jankari mil jayegi jiske hisab se taiyari kar sakte hai.

1 2 3

Leave a Reply to Dalpat Patel Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »