AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Career Job Study Tips

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें – Railway Vacancy Group D Exam Ki Taiyari Kaise Kare

Railway Vacancy Group D Exam Ki Taiyari Kaise Kare Hindi Tips

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे

आज के समय में हर कोई पढ़लिखकर अच्छी जॉब पाना चाहता है ऐसे में Indian Railway Job के लिए Railway Recruitment Board एक महत्वपूर्ण संस्थान का कार्य करता है जितनी भी रेलवे भर्ती की परीक्षा आयोजित किये जाते है वे सभी RRB (Railway Recruitment Board) के अंतर्गत ही आते है ऐसे में यदि आप रेलवे में भर्ती के Group-D के एग्जाम और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो यह रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे, आपके लिए काफी हेल्फुल हो सकता है.

तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है.

रेलवे ग्रुप डी मे भर्ती की तैयारी कैसे करे

Railway Vacancy Group D Exam Ki Taiyari Kaise Kare Hindi Tips

Railway Group D Exam Preparation Tips

भारतीय रेलवे हमारे देश में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है भारतीय रेलवे में 16 लाख से भी अधिक रेल कर्मचारी कार्यरत है जो भारतीय रेलवे को गति प्रदान करते है ऐसे में Indian Railway में कर्मचारी के काम के अनुसार अलग अलग ग्रुप बने हुए है जिन्हें जॉब की भर्ती के आधार पर 4 भागो में बाटा गया है जो इस प्रकार है.

1 – Railway Group A

2 – Railway Group B

3 – Railway Group C

4 – Railway Group D

तो चलिए हम आज इस पोस्ट के जरिये Railway Group D की जॉब की भर्ती के लिए जरुरी जानकारी देते है.

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे

Railway ki Taiyari Kaise Kare

रेलवे ग्रुप डी की भर्तिया वैसे तो सालभर चलती रहती है जिनमे कई सारे पोस्ट होते है जिनके लिए अलग परीक्षा के Syllabus और अलग अलग Education Qualification होते है तो चलिए पहले जानते है की Group D के लिए कौन कौन से पोस्ट होते है.

रेलवे ग्रुप के पोस्ट

Railway Group D Vacancy Details in Hindi

वैसे इस ग्रुप से कई सारे पोस्ट होते है कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट इस प्रकार है.

1 – Trackman

2 – Gateman

3- Pointsman

4 – Helpers in Mechanical

5 – Helpers in Engineering

6 – Porters

7 – Gangman

8 – Fitter

9 – Cabinman

10 – Welder

रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता

Railway Group D Education Qualification Details in Hindi

जब हम किसी भी जॉब के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो उसके शैक्षिक योग्यता यानी Education Qualification बहुत ही महत्वपूर्ण होता है तो ऐसे में रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता विभिन्न पोस्ट के अनुसार 10+12 +Graduation पास के साथ आईटीआई होना जरुरी है यह शैक्षिक योग्यता अलग अलग पोस्ट के लिए अलग निर्धारित होती है.

आयु सीमा (Age Limit) –

जब भी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए फॉर्म भरने जाते है तो इसके लिए आयु भी निर्धारित होती है यानी रेलवे ग्रुप डी के लिए जब आप फॉर्म भरते है कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और अलग अलग पोस्ट के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित होती है और यह आयु सीमा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ वर्ष की छुट भी मिलती है जिसका डिटेल्स फॉर्म में दिया रहता है.

रेलवे ग्रुप डी जॉब की चयन प्रक्रिया

Railway Group D Job Selection Procedure Details in Hindi

रेलवे ग्रुप डी के जॉब की चयन प्रक्रिया इस प्रकार 4 चरणों में होती है जो इस प्रकार है.

1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)

किसी भी जॉब की परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा यह सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है किसी भी जॉब के लिए आप तभी सेलेक्ट हो सकते है यदि आप लिखित परीक्षा को मेरिट अंको के आधार पर सबसे नंबर लाते है तो आपको जॉब के Selection के लिए आगे के चरणों में भेजा जाता है..

2 – मेडिकल टेस्ट ( Medical Test)

किसी भी जॉब के लिए हेल्थ यानी अच्छे स्वास्थ्य का होना भी जरुरी है ऐसे में इस ग्रुप के जॉब के लिए भी मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ती है.

3 – प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification)

जब आप लिखित और मेडिकल में सेलेक्ट हो जाते है तो फिर आपके सभी मांगे गये प्रमाणपत्र की सत्यापन की जांच किया जाता है.

4 – मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन (Merit List)

और फिर अंत में Highest Number के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जाता है जिसका सबसे अधिक नंबर होता है वह रेलवे के जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाता है.

रेलवे जॉब ग्रुप डी के लिए अप्लाई कैसे करे

How to Apply Railway Group D Application Form Online In Hindi

रेलवे ग्रुप डी में जॉब के अप्लाई के लिए आपको इंडियन रेलवे के ऑफिसियल Website के Railway Recruitment Cell के जरिये आप Online Apply कर सकते है जिसकी सारी जानकारी आपको वहा दी जाएगी वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो, Signature Snap, Qualification Details और पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है इसके अतिरिक्त पेमेंट बैंक चालान के जरिये भी किया जा सकता है.

रेलवे एग्जाम पेपर पैटर्न

Railway Exam Paper Pattern details in Hindi

जब हम फॉर्म जॉब के लिए अप्लाई करते है तो उसके एग्जाम की तैयारी के बारे में जानना सबसे महत्वपूर्ण होता है ग्रुप डी के लिए एग्जाम पेपर अधिकतम 100 अंक के निर्धारित होते है जो की एक निश्चित अवधि में पूर्ण करना होता है.

रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम के लिए समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है जिनके लिए निर्धारित प्रश्न और अंक होते है.

ऐसे में सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि से सम्बन्धित जानकारी, कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न, सामान्य अंकगणित और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) का गहन अध्ययन करना चाहिए

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे

How to Prepare Railway Group D Exam in Hindi

चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है.

1 – किसी भी परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है इसकी अच्छी जानकारी के लिए हमे उस पोस्ट के लिए ली गयी पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये Online भी सर्च कर सकते है.

2 – किसी भी एग्जाम में सामान्य ज्ञान सबसे जरुरी भाग होता है सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय होता है हम चाहे जितना भी पढ़ ले कम ही होता है ऐसे में जरुरी नही की जब एग्जाम की तैयारी करे तभी सामान्य ज्ञान का अध्ययन करे, सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है.

3 – तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question दिखने में तो बहुत ही टेढ़े लगते है लेकिन अगर आप इन्हें एकबार समझ लेते है तो फिर इन्हें हल करने में मजा आने लगता है या यु कहे तार्किक प्रश्नों से हमारे सोचने और कल्पना करने की क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है.

4 – दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में भी जानना जरुरी होता है जिसके बारे में सामान्य सचेतता के अंतर्गत ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.

5 – Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है या ऐसे कहे की अगर आप रेलवे में जॉब एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो अगर निर्धारित समय में हमे पेपर के सभी प्रश्न हल करने होते है ऐसे में अगर तैयारी करने के साथ इन मॉडल पेपर के प्रश्नों को दिए समय में हम हल भी करते रहे तो इससे परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से होने लगती है.

6 – ग्रुप स्टडी एक ऐसा अध्ययन है जिसमे दो चार स्टूडेंट्स आपस में मिलकर बैठकर स्टडी करते है ऐसे में यदि एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हो सकता है कुछ चीजे आपको मालूम हो और कुछ चीजे आपके साथ में तैयारी करने वाले दोस्तों को मालूम हो ऐसे में अहर ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है.

7 – कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न को जानना जरुरी होता है ऐसे में जब आप रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे है तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही से पढ़ ले और परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले है इसकी भी जानकारी प्राप्त कर ले जैसा की हमने इसके बारे ऊपर भी Exam Paper Pattern के जरिये बताया है.

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी से महत्वपूर्ण सलाह

How to Prepare Railway Group D Exam Advice in Hindi

जब आप रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते है तो कुछ इन महत्वपूर्ण बातो को भी अच्छे से जान लेना जरुरी होता है

1 – Railway Group D Vacancy समय समय निकलते रहते है इसके लिए खुद को हमेसा Update रखे.

2 –  रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथिया भी निर्धारित होती है जिन्हें नोट करना आवश्यक होता है जैसे की फॉर्म की आवेदन की प्रारम्भिक तिथि और अंतिम तिथि कब है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि कब है प्रवेश पत्र कब तक आएगा, आपका परीक्षा कब और कहा निर्धारित हुआ है इन सबकी जानकारी रखना बहुत आवश्यक होता है ऐसे में यदि कोई भी तारीख को भूल जाते है तो हो सकता है की हम कोई बड़े अवसर को हाथ आने से चूक सकते है तो इन बातो का हमेसा ख्याल रखे.

3 – जब भी फॉर्म अप्लाई करते है तो यह निश्चित कर ले की आपका फॉर्म शत प्रतिशत सही भरा गया हो अन्यथा कोई गलती होने पर एडमिट कार्ड पाने से वंचित हो सकते है जिसके कारण परीक्षा में बैठने का अवसर भी नही मिल पायेगा सो इसके लिए खुद को सचेत रखे.

4 – कोई भी कार्य में सफलता या असफलता ही मिलती है इसलिए एकबार में जब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा नहीं निकाल पाते है तो ऐसे में निराश होने के बजाय पिछले अनुभव के आधार पर हमे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी नही छोडनी चाहिए और एकबार फिर से तैयारी करते हुए पहले की तुलना में आप और अच्छा और बेहतर कर सकते है.

5 – कोई भी परीक्षा उतना कठिन भी नही होता और ना हो उतना आसान भी होता है सो जब भी आप कोई भी परीक्षा या रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करे तो इसे कभी भी आसान न समझते हुए खूब मन लगाकर अच्छे मन से तैयारी करे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी.

Best of Luck

तो आप सबको पोस्ट रेलवे एग्जाम ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे कैसा लगा हमे जरुर बताये और कुछ पूछना चाहते है कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

5 COMMENTS

  1. Sir 10+12 wale + Copa trade se one year i.t.i. wale bhi railway group d Ka form apply kar sakte hai kya? Please sir btaaiye

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »