AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Personal Development

जीवन में सही निर्णय लेना सीखे हिन्दी कहानी – How To Take Right Decision Moral Story In Hindi

How To Take Right Decision Moral Story In Hindi

जीवन में सही निर्णय लेना सीखे हिन्दी कहानी

हम जो अपने जीवन (Life) में आज के वर्तमान स्थिति (Status) में होते है वे कही न कही हमारे बीते हुए कल के निर्णयों (Decisions) के परिणाम (Result) होते है अर्थात कहने का अर्थ यही है की हम जो कुछ भी होते है या बनते है या अपने जीवन में करते है वे हमारे निर्णय (Decisions) का ही परिणाम होते है.

हम जो भी आज है चाहे जिस स्थिति में है सफल (Successful) या असफल (Unsuccessful) वे हमारे बीते हुए कल (Past) का परिणाम (Result) होता है आईये इसे एक छोटी से कहानी How To Take Right Decision In Hindi Short Story with Moral के माध्यम से समझते है.

जीवन में कैसे निर्णय लेना सीखे कहानी

How to take decision in Life Short Story in Hindi

मोहित बचपन से कुछ बड़ा करना चाहता था शुरू की पढाई में अच्छे से स्कूल में प्रवेश (Admission) भी ले लिया और नियमित पढाई भी करने लगा था की थोडा बड़ा हुआ उसके साथ के कुछ बच्चे दुसरे स्कूल में बस से जाते थे तो मोहित का भी मन बस से स्कूल जाने को होने लगा फिर घर वालो से जिद करके उस स्कूल में नाम लिखवा लिया और फिर समय बीतता गया मिडिल क्लास (Middle Class) से अब मेट्रिक की पढाई करना था तो सब बच्चे अपने मनपसन्द के Subject के साथ नये नये स्कूल में प्रवेश ले रहे है तो मोहित भी उनका देखादेखी सब्जेक्ट लेकर प्रवेश (Admission) ले लिया लेकिन कभी ये नही सोचा की जो सब्जेक्ट ले रहा है उसमे Expert है या फिर ऐसे ही ले लिया खैर साल बीतते बीतते उसक Exam Result भी आ गया लेकिन Result में किसी तरह पास हो सका,

अब उसे कुछ सूझ भी नही रहा था की उसेक साथ के कुछ बच्चे अब Competition Exam की तैयारी करने लगे तो मोहित भी भला कहा पीछे रहने वाला था वह भी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में जुट गया फिर कभी उसने Aim बनाया की वह आईएस की तैयारी करेगा तो कभी Pcs की, लेकिन कभी बैंक के लिए फॉर्म अप्लाई करता तो कभी SSC के लिए यानी उसके जानने में जो कोई कुछ करता उसमे मोहित भी लग जाता और फिर ऐसा कौन सा काम नही होंगा जिसके लिए मोहित करने के बारे में न सोचा होंगा यानि जो मिल जाए उसे ही सही लगता खुद का कोई निर्णय नही पाता और आखिर में आते आते उसके हाथ कुछ नही लगा और फिर घर चलाने की जिम्मदारी भी उसके कंधे पर आ गयी जिसके बाद वह घर वालो की सलाह (Advice) के बाद उसे छोटी मोटी कम्पनी में काम करना पड़ा जिसके चलते उसे अपने घर का गुजारा करना पड़ा.

फिर मोहित खाली समय (Time) में बैठकर हमेसा यही सोचता रहता की आखिर उसने ऐसा Decisions क्यू लिया जिसके चलते उसे आज यहाँ इस स्थिति में आना पड़ा, या उसने जो भी निर्णय (Decisions) लिए थे अपने बीते हुए कल में क्या वे सही थे या नही, अब उसके पास सोचने के अलावा कुछ नही था

तो देखा आपने किस प्रकार मोहित अपने जीवन में वो सबकुछ हासिल कर सकता था जो उसे करना चाहिए था लेकिन अपने खुद खुद के सही निर्णय (Decisions) की अपेक्षा दुसरो को देखकर निर्णय लिया और फिर कभी उन निर्णय को अपना पक्का लक्ष्य भी नही बनाया जिसके चलते उसने हजार निर्णय लिए और अंत में उसे खाली हाथ जीवन गुजरना पड़ा.

ऐसा हम सब हर किसी के साथ होता है की हम सभी खुद के निर्णय की अपेक्षा लोग क्या कर रहे है उससे ज्यादा प्रभावित होते है मान लीजिये आप किसी Movie को देखने गये Movie में हीरो अच्छे पुलिस की भूमिका निभाता है तो आप जरुर प्रभावित होते है और मन ही मन सोचते है चलो हम भी पुलिस बनेगे लेकिन जैसे ही आप किसी महापुरुष जैसे अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में पढ़ते है तो उनसे प्रभावित होना स्वाभाविक है फिर आप उनके जैसा बनने की कोशिश शुरू करते है लेकिन जैसे ही आपका कोई मित्र कुछ और ही कर रहा है तो आप अपने सारे (Decisions) को युही छोड़ देते है और फिर उसकी राह चल देते है और फिर वही करते है जो आपका मित्र करता है

आपको खुद यह ही नही पता है की आपको क्या करना है क्या बनना है तो भला जो भी आपके जीवन (Life) में घटनाएं घटित होंगी आप भी बस उसी राह पर चुपचाप चल देंगे और फिर वक्त गुजरता जाएगा और आप जीवन भर सिर्फ संघर्ष (Struggle) करते रह जायेगे और फिर औरो की तरह इस दुनिया की भीड़ में खो जायेगे.

तो आईये जानते है कैसे हम जीवन में अच्छा और सही निर्णय कैसे ले सकते है

जीवन में अच्छा और सही निर्णय कैसे लेना सीखे

Making Right Decision in Life in Hindi | Decision Making Skills In Hindi

good decision

जीवन (Life) में सफल (Success) आपको होना है तो निर्णय आपको ही लेना पड़ेगा तो आईये जानते है ऐसी ही अच्छी बाते जो हमे निर्णय लेते वक्त (To Take Decision) ध्यान रखना चाहिए

1 : – खुद की सुने :-

जीवन (Life) आपका है तय आपको करना है की आपको क्या करना है या अपने जीवन में क्या बनना है यदि आप अपने अंतरात्मा (Self) की सुनते है तो फिर आप कभी असफल नही हो सकते है इसलिए जीवन में जब भी खुद के लिए निर्णय लिया जाय आप उसपर खुद से जरुर सोचे तभी यदि आपको वह निर्णय (Decision) Best लगे तभी उसे अमल होने दे

2 :- दुसरो से Advice ले :-

जीवन में कोई भी फैसला आपको खुद से करना होता है लेकिन यदि आपको लगता है की क्या फैसला या निर्णय सही या गलत हो सकता है तो इस स्थिति में आप दुसरो से Advice से ले सकते है हो सकता है वो Advice अच्छी भी हो और हो सकता है वो आपके अनुकूल भी न हो सो दुसरो से सलाह (Advice) लेना सीखे लेकिन अमल करना खुद के सोच विचार से ही तभी आप सफल हो सकते है

3 :- थोपे गये विचारो से बचे :-

हर कोई चाहता है की आप वो करो जो वो चाहता है जैसे घर में माँ चाहती है बेटा अफसर बने तो पिता चाहते है कोई बड़ा अधिकारी तो दोस्त चाहते है आप डॉक्टर बने तो आपका कोई शुभचिंतक चाहता है की आप इंजीनियर बने लेकिन इन सबके निर्णयों के बीच आप इतना उलझ जाते है की आपको क्या करना है आपको ही नही पता होता है सो हमे दुसरो की थोपी गयी इच्छाओ से बचना चाहिए और क्या करना है उसके बारे में खुद से सोचे

जीवन मे Khush Kaise Rahe जाने खुश रहने के राज

4 :- जल्दबाजी से बचे :-

जीवन (Life) में प्रत्येक क्षण मूल्यवान होता है इसलिए जो भी लाइफ में निर्णय ले उसपर खूब सोचविचार कर ले और कोई भी Decision लेने में जल्दबाजी न दिखाये क्यू अगर एक बार गलत निर्णय ले लेंगे तो फिर उसपर से वापस लौटने में काफी वक्त लग जाता हा और जीवन का बहुमूल्य समय युही नष्ट हो सकता है

5 :- विरोधियो को Challenge के रूप में ले :-

अक्सर आप कोई भी नया काम करने जाते है ऐसे लोग भी आपको मिल जायेगे जो आपका सीधे सीधे उपहास उड़ाते है और अक्सर सुनते भी होंगे की क्या बात है डॉक्टर बनोगे क्या तुम्हारे बस की है क्या ? ओह्ह अब तुम इंजिनयरिंग करोगे सीधे से मैथ्स तो आती नही चले है इंजीनियर बनने …. ऐसी तमाम बाते हर किसी के जीवन में सुनने को मिलता है और ऐसा तभी होता है जब कोई आप  अपने जीवन (Life) में निर्णय लेते है

अब प्रश्न उठता है इनकी बातो पर ध्यान देना चाहिए तो मेरा कहना यही कतई नही……. लेकिन इनके द्वारा कही गयी बातो को हम Positive और Challenge के रूप में जरुर ले सकते है यानि वे हमे सीधे सीधे चुनौती दे रहे है की तुम यह नही कर सकते हो तो आप भी तैयार हो जाओ उनको गलत साबित करने के लिए……..खुद से निर्णय ले की मै इसे एक दिन जरुर करके सबको दिखा दूंगा………………….

6 :- जीवन का लक्ष्य बनाये :-

हमे अपने जीवन में क्या बनना है क्या हासिल करना है या करके दिखाना है इसे निर्धारित करे और इसे अपने जीवन का लक्ष्य (Gole of Life) बनाये तभी आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय खुद से ले सकते है

7 :- नकरात्मक भावो से दूर रहे : –

अक्सर देखा जाता है की जो चीजे हम करना चाहते है लेकिन हम अपने मन की स्थिति के चलते उसे अमल नही कर पाते है यानी कोई भी कार्य (Work) शुरू करने से पहले ही मन में लाभ हानि के स्थिति नजर आने लगते है जिससे हम उस कार्य को करने से डरने लगते है और मन में फिर उस कार्य को प्रति नकरात्मक सोच (Negative Thinking) आने लगती है सो ऐसे विचारो से हम खुद को हमेसा दूर रखे तभी हम जीवन में कोई ठोस निर्णय ले सकते है

तो यदि जीवन में सफल होना है तो दुसरो पर निर्भर होना छोडिये खुद से खुद के लिए तो निर्णय ले सकते है एक कोशिश तो करिए………………

……………………..*****************………………………….

तो आप सबको यह पोस्ट सही निर्णय लेना सीखे Take Right Decisions In Life कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और आप अपने विचारो को भी हमसे जरुर शेयर करे.

आप इस पोस्ट को कितने स्टार देंगे
[Total: 0 Average: 0]
शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

6 COMMENTS

  1. Maine bhi soch liya hai bhai, ki ab mujhe self dependent hona hai.
    Aur main ek decision khud se lene jaa rha hu..God bless me

  2. Thanks aap ki ye baato ne mujhe baht acha sikhaya meri Kuch galti me sudhar to nahi sakti hu but me ab aage se sahi decision lugi.

    • सविता ये बहुत अच्छी बात है की अगर कोई अपने गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ता ही तो निश्चित ही आगे सफलता के रास्ते जरुर मिलते है.

    • My life is full of dangerous movement kab kya ho jayega pata hi nahi chalta Maine aaj ye story padhi bahut kuchh sikhne ko mila hai …lekin kya Jo circumferences hamare Charo orr create hote uske liye jimmedar kaun hai….mai khudd ya …ya. …….

      • तनिस्का जो भी कुछ भी होता है उसके लिए खुद जिम्मेदार होते है, क्यूकी आपके निर्णय के बिना आपके जीवन मे कोई दखलन्दाजी तो कर नही सकता है, इसलिए हमेसा सोच समझ के ही निर्णय लेना चाहिए॥

Leave a Reply to Savita Gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »