HomeHindi Storiesजीवन को कैसे बेहतर बनाएं एक शिक्षाप्रद कहानी

जीवन को कैसे बेहतर बनाएं एक शिक्षाप्रद कहानी

Behtar Jivan Banane Ke Raste Badhiya Kahhani

अच्छे जीवन बनाने के रास्ते की प्रेरणापद कहानी

जीवन को हर कोई एक दुसरे से बेहतर बनाना चाहता है, और इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते है, तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी कहानी जीवन को कैसे बेहतर बनाये लेकर आये है, जो की हमे जीवन को बेहतर बनाने के साथ साथ अच्छी शिक्षा भी देती है, तो चलिए इस हिन्दी कहानी जीवन को कैसे बेहतर बनाये को अब शुरू करते है.

जीवन बेहतर बनाने के रास्ते एक शिक्षाप्रद कहानी

Making Better Life Way Moral Stories

आज के समय में हर इन्सान की सबसे बड़ी यही चाहत है उसका जीवन और Lifestyle बेहतर से बेहतर हो लेकिन इस बेहतर जीवन की चाहत में इन्सान पैसो और धन को सबसे प्रमुख स्थान देता है एक कहावत के अनुसार पैसा ही सबकुछ नही होता है और पैसो के बिना भी कुछ नही होता है.

यह कहावत आज के सामाजिक परिवेश में बिलकुल फिट बैठती है लेकिन जहा तक पैसो का सवाल है पैसो से सुख के संसाधन तो ख़रीदे जा सकते है लेकिन सुख नही ख़रीदे जा सकते है ठीक उसी प्रकार पैसो से बिस्तर तो ख़रीदे जा सकते है लेकिन कभी भी पैसो से नीद नही ख़रीदे जा सकते है.

कहने का आशय यही है की इन्सान सच्चे सुख की चाहत में अपने जीवन के वास्तविक सुख को खो दे रहा है और फिर उसी सच्चे सुख की तलाश में इधर उधर भटकता फिरता है और फिर अंत में उसे यही समझ में आता है मानव सेवा और भलाई ही मानव परोपकार ही सबसे बड़ा जीवन सुख देने वाला होता है तो आईये इसी सोच पर एक छोटी सी प्रेरित करने वाली इस Moral Stories को पढ़ते है और जानते है किस प्रकार मानव अपने जीवन में दुसरो की भलाई करके अपना जीवन बेहतर बना सकता है

जीवन को बढ़िया बनाने का रास्ता एक कहानी

Making Better Life Moral Stories

एक बार की बात है एक आदमी अपना जीवन बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक संत के पास गया और संत से  अपनी बात कहते हुए कहा की “हे संत महाराज मै अपना जीवन बेहतर और सुंदर बनाने की इच्छा से आपके पास आया हु कृपया मुझे कोई ऐसा रास्ता बताये जिससे मै अपना जीवन बेहतर को बना सकु’’

यह सुनकर संत महाराज ने अपने पास रखे कुछ कपास, एक मोमबती और कपड़े सिलने वाली सुई को उठाकर उस आदमी को दे दिया और संत ने कहा की इन चीजो को चाहे तो अपने साथ ले सकता है या इन वस्तुओ को यही रख सकता है.

Life Making Way Moral Stories

संत की यह बाते सुनकर वह आदमी बड़ा असमंजस में था और उसे समझ में नही आ रहा था की भला इन वस्तुओ से अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकता है और फिर उन वस्तुओ को वही रखते हुए संत महाराज से बोला की “हे संत महात्मा मै तो आपसे जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता जानने आया था भला इन छोटी से इन छोटी सी वस्तुओ से मै अपना जीवन कैसे बेहतर बना सकता हु कृपया इन वस्तुओ से मेरे जीवन में आये इन असमंजस को दूर करिए”

उस आदमी की बाते सुनकर संत महाराज बोले “जब मैंने तुम्हे इन वस्तुओ को तुम्हे दिया तो तुम्हे इनका क्या करना है ये बात तुम्हे समझ में नहीं आया लेकिन इन वस्तुओ में जीवन बेहतर बनाने के रास्ते छुपे हुए है तुम्हे इनकी गुणों की गहराई को समझाता हु”

फिर इसके बाद संत ने उन तीनो वस्तुओ की गुणो की गहराई को समझाते हुए बोले “ देखो मैंने कपास इसलिए तुम्हे इसलिए दिया था की कपास से धागा बनाया जाता है जो की इंसानों के तन को ढकने के काम आता है जिससे मानव ढके हुए तन के साथ पूरे आत्मसम्मान के साथ इस समाज में लोगो के बीच रह सकता है,

जिस प्रकार कपास मानव तन को ढकने के काम आता है ठीक उसी प्रकार मानव जीवन में भगवान भी हम इंसानों के आत्मसम्मान की रक्षा करते है और हमे समाज में हर बुराईयों से बचाते है इसलिए हमे अपने जीवन में सदैव ईश्वर के आश्रय में रहना चाहिए”

फिर मोमबत्ती का अर्थ समझाते हुए संत महाराज बोले की देखो “दुसरो को प्रकाश देने के लिए स्वय को पिघला लेती है और जीवन दुसरो के हित में न्योछावर कर देती है ठीक उसी प्रकार हम इंसानों को भी दुसरो के जीवन के जीवन के लिए उस मोमबत्ती के प्रकाश की तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए जिससे की हमारा जीवन लोगो की भलाई में हमेशा काम आये और आखिरी चीज मैंने सुई दिया था जिसका मतलब था की जिस प्रकार कोई भी चाहे फटा कपड़ा क्यू न हो उसे सुई से सिला जा सकता है ठीक उसी प्रकार हमे भी दुसरो के जीवन में सुई की तरह यानी कोई व्यक्ति चाहे कितना भी दुःख में या कितना भी टूट क्यू न गया हो उसकी हमेसा मदद के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए क्यू की जरूरत के समय जो इन्सान दुसरो के काम आता है ईश्वर भी फिर आपके जरूरत के समय जरुर आपका साथ देंगे”

संत की बाते सुनकर उस आदमी को जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता मिल गया था और फिर दुसरो की भलाई और परोपकार करने का प्रण लेते हुए खुशी खुशी अपने घर लौट गया और इस तरह उसे अपने जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता मिल गया

नैतिक शिक्षा

यदि हमे अपना जीवन सुंदर और बेहतर बनाना है तो हमे हमेशा दुसरो की मदद में हमेसा काम आना चाहिए क्यू की जो लोग दुसरो के मदद में आगे आते है आवश्यकता पड़ने पर उस व्यक्ति की मदद में ईश्वर खुद स्वय मदद करने आते है.

कुछ और इन प्रेरित करने वाली Moral Stories को भी जरुर पढ़े :-

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here