AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Festival

खुशियों और परंपराओं का उत्सव मकर संक्रांति 2024 पर निबंध

Makar Sankranti Essay In Hindi

मकर संक्रांति पर निबन्ध

यदि आप इस मकर संक्रांति पर Makar Sankranti Essay In Hindi For Class 4, Essay On Makar Sankranti In Hindi In 100 Words, Makar Sankranti 10 Sentence In Hindi, 5 Sentences On Makar Sankranti In Hindi,  Sankranti Festival In Hindi Matter, Makar Sankranti Nibandh, Information About Sankranti In Hindi शेयर करना चाहते है तो इसे शेयर कर सकते है.

यू तो हमारे देश में अनेक त्यौहार और पर्व मनाये जाते है जिनमे मकर संक्रांति भी हिन्दू धर्म का एक विशेष पर्व है जो की भारत के हर हिस्सों में अलग अलग नामो से मनाया जाता है जिसे कही मकर संक्रांति तो कही खिचड़ी तो कही दान का पर्व के रूप में पुकारा जाता है.

मकर संक्रांति का त्यौहार निबन्ध

Makar Sankranti Essay In Hindi

वैसे तो हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार का कही न कही सामाजिक और आर्थिक रूप से महत्व तो रखता ही है और साथ में विज्ञान की कसौटियो पर भी खरा उतरता है इसी कड़ी में मकर संक्रांति का भी त्यौहार आता है ,

जब हिन्दू धर्म के पौष माह यानी जनवरी महीने के 14 या 15 दिन सूर्य मकर राशी पर प्रवेश करने पर विशेष योग बनता है तो इस काल में सूर्य के समक्ष स्नान और विशेष पूजा अर्चना की जाती है और तथा भारतीय परम्परा के अनुसार इस दिन दान का विशेष महत्व होता है

मकर संक्रांति कैसे मनाया जाता है

Makar Sankranti Kaise Manaya Jata Hai

वैसे तो मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और भारत के अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नामो से मनाया जाता है भारत के उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी के रूप में मनाया जाता है इस दिन लोग सुबह सुबह स्नान करके पूजा पाठ करने के बाद दान देने की परम्परा है इस दिन लोग ब्राह्मणों को अन्न भोजन आदि देने की परम्परा है,

जबकि भारत के हरियाणा और पंजाब में एक दिन पहले ही लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है लोहड़ी वाले शाम को लोग अग्नि जलाते है और आपस में तिल गुड और मूंगफली और मिठाईया एक दुसरे को बाटते है,

मकर संक्रांति तमिलनाडु में पोंगल के नाम से मनाया जाता है और पोंगल का त्यौहार चार दिनों तक मनाया जाता है पहले दिन लोग अपने आस पास की सफाई करके लोग सारे कूड़ा करकट जलाते है दुसरे दिन लक्ष्मी की पूजा, तीसरे दिन पशुधन की पूजा और चौथे दिन खीर बनाकर सूर्यदेव की पूजा की जाती है.

इस प्रकार पूरे भारत में अलग अलग नामो से मकर संक्रांति मनाया जाता है इस दिन लोग जल्दी सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करते है और बहुत से लोग तो पवित्र नदियों के किनारे भी स्नान करने जाते है और फिर सूर्यदेव को जल चढ़ाकर पूजा करते है फिर लोग ब्राह्मणों को भोजन अन्न और वस्त्र आदि दान करते है.

Makar sankranti essay

इस दिन लोग सुबह स्नान करने के बाद तिल, गुड और अनेक प्रकार की बनी मिठाईयो का एक दुसरे के साथ मिलकर खाते है और इस दिन विशेष प्रकार की पकवान भी बनाया जाता है जिसे उत्तर भारत में खिचड़ी के नाम से जाना जाता है जो की बहुत ही स्वादिष्ट होता है इस दिन लोग पतंग भी उड़ाते है,

भारत के कई राज्यों में में पतंगबाजी का भी आयोजन किया जाता है जिसमे अनेक प्रकार के रंगबिरंगे और तरह तरह के पतंगे उड़ाया जाता है और जो लोग दुसरो का पतंग काटते है उन्हें उचित इनाम भी दिया जाता है जिस कारण इसे पतंगो का त्यौहार भी कहा जाता है इस प्रकार यह त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

मकर संक्रांति का महत्व

Makar Sankranti Ka Mahatva Hindi

भारतीय शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति का त्यौहार बसंत ऋतू के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है कहा जाता है की इस दिन से सूर्य मकर राशी में प्रवेश करता है तो विशेष काल होने के कारण दान का महत्व बढ़ जाता है,

और इस दिन जो लोग दान पुण्य करते है उन्हें दस गुना अधिक पूण्य मिलता है इसलिए भारत देश में इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है और इस दिन तो कई जगहों पर मेला भी लगता है जिसमे लोग स्नान आदि के बाद दान पुण्य करके लाभ कमाते है.

तो आप सभी को मकर संक्रांति पर यह निबन्ध कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

पढ़े :-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »