शिक्षक दिवस निबंध
Teacher Day Essay in Hindi
सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये, वैसे तो दुनिया के अलग अलग देशो में Teacher Day अलग अलग दिन मनाये जाते है लेकिन शिक्षक दिवस भारत में ५ सेप्टेंबर को मनाया जाता है जिसके सारा श्रेय भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जाता है यु तो दोस्तों भारत को प्राचीन काल से ही विश्व गुरु माना जाता है यहाँ पर समय समय पर अनेक महान पुरुषो ने जन्म लेकर अपने ज्ञान से पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है
इसी कड़ी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भी नाम आता है जो एक सम्पूर्ण शिक्षक के रूप में जाने जाते है इन्ही के जन्मदिन की तारीख यानी ५ सेप्टेंबर के दिन को भारत देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
About Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
डॉ॰ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 तमिलनाडु के तिरूतनी ग्राम में हुआ था उनको भारतीय संस्कृति का महान शिक्षक के रूप में जाना जाता है जो की एक शिक्षक होने के साथ साथ महान दार्शनिक, उत्कृष्ट वक्ता और एक हिन्दू विचारक भी थे , डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्पूर्ण विश्व को एक शिक्षा का घर मानते थे उनका मानना था की यदि इंसान को सही शिक्षा मिले तो वो अपने दिमाग का सही रूप से विश्व के हित में लगा सकता है
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है जिसके चलते जब वे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति बने तो सबने उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस मानाने के लिए पुछा तो उन्होंने बोला ये तो बहुत अच्छी बात है लेकिन इसके मनाने का उद्द्देश्य विश्व कल्याण होना चाहिए जिसके बाद से भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बचपन से ही बहुत ही धार्मिक प्रवित्ति के थे वे भारतीय संस्कृति से बहुत ही ओतप्रोत थे उनका मानना था की शिक्षा का मकसद केवल ज्ञान प्राप्त करना भर नहीं है अपितु शिक्षा के माध्यम से हित की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए क्यूकी शिक्षा के द्वारा ही उचित और अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है
शिक्षक दिवस का महत्व
Teachers Day ka Mahatva
शिक्षक दिवस की उपयोगिता – दोस्तों जैसा की जब हम जन्म लेते है तो सबसे पहले हमे अपने माता-पिता से ही जीवन की शुरुआत की शिक्षा मिलती है माता-पिता ही हमारे लिए प्रथम शिक्षक होते है जो हमे चलना बोलना और समाज के अनुरूप रहने को सिखाते है
और जब एक बालक घर से बाहर निकलता है तो उसे माता पिता के बाद शिक्षक ही उसे गुरु के रूप में मिलते है जो उसे अपनी शिक्षा के द्वारा सम्पूर्ण जगत का ज्ञान अर्पित करते है जिसके बाद एक इंसान का सम्पूर्ण मस्तिष्क विकास हो पाता है और इस दुनिया में रहने लायक बनाते है
शिक्षक दिवस का आज के लिए महत्व
Teachers Day ki Upyogita
यु तो दोस्तों भारत देश में प्राचीन काल से अनेक ऋषि महर्षियो ने अपने ज्ञान से सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है , यु तो दोस्तों भारत देश में प्राचीन काल से अनेक ऋषि महर्षियो ने अपने ज्ञान से सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है
हमारे देश में गुरु को भगवान से भी बढ़कर माना गया है जिसका हमे व्याख्या कबीर जी के इस दोहे से मिलता है
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय ,
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय ,,
अर्थात जब गुरु यानि हमारे शिक्षक और भगवान् एक साथ दोनों खड़े हो जाये तो हमारे मन में ये दुविधा उत्पन्न हो जाती है की सबसे पहले किसका चरण स्पर्श करे तो भगवान स्वयं बोल देते है की गुरु ने ही भगवान् के पास पहुचने का रास्ता बताते है इसलिए सबसे पहले गुरु का ही चरण स्पर्श करना चाहिए
दोस्तों शत प्रतिशत सत्य है की इंसान सम्पूर्ण जीवन कुछ न कुछ सीखता रहता है और सिखने के लिए कोई उम्र मायने नहीं रखती है हो सकता है हम जिससे कुछ भी सीख रहे है वो हमसे छोटा भी हो सकता है और बड़ा भी हो सकता है यानी हम यदि किसी से भी कुछ सीख रहे है तो उसे हमे अपने गुरु के रूप में भी स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए
पढ़े –गुरु शिष्य की प्राचीन पौराणिक 3 कहानिया Guru Shishya Story In Hindi
आजकल अक्सर गुरु और शिष्य के बीच तनाव की बहुत ही खबरे आती रहती है इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है की हमे टीचर यानि गुरु को हमेसा सम्मान के भाव से देखना चाहिए क्यू की गुरु ही हमारे चरित्र निर्माण में सहायक होता है और हम गुरु से उचित शिक्षा पाकर एक अच्छे नागरिक बन सकते है
तो सभी स्टूडेंट्स को चाहिए की वे अपने शिक्षक को हमेशा सम्मान दे और उनकी सदैव इज्जत करे क्यू की जब गुरु की कृपा होती है तो जीवन में सफलता मिलना स्वाभाविक है.
शिक्षक दिवस की अच्छी बाते
Quotes on Teacher Day In Hindi
चरित्र निर्माण में गुरु ही सबसे सहायक होते है
यदि सच्चे और वास्तविक समाज का निर्माण करना है तो शिक्षको का होना बहुत जरुरी है
जब हमे हर जगह अंधकार दिखाई देता है तब गुरु ही हमारे मार्ग का सृजन होता है
एक शिक्षक ही हमे जिंदगी की तमाम उलझने से लड़ने में हमारा व्यतित्व निर्माण करता है
जब तक हम झुकना नहीं जानते है तब तक हम किसी को भी अपना गुरु के रूप में नहीं मान सकते है
यदि जिसने शिक्षक को सम्मान दिया वो निश्चित ही अपने जीवन में शिक्षक के आशीर्वाद को जरूर प्राप्त कर सकता है
यदि ज्ञान पाना है तो सबसे पहले झुकना सीखना चाहिए
शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माण में सहायक होते है
इसलिए आप सभी अपने शिक्षको का सम्मान जरूर करे और उनके आशीर्वाद के सहभागी बने
आप सबको टीचर डे पर ये पोस्ट कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
साथ में यह भी पढ़े-
- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
- विद्यार्थियों के Study और Career के लिए सबसे अच्छे Career Tips
- विद्यार्थियों के अध्यन के लिए कुछ अच्छी सलाह
- Study Planning के कुछ अच्छे Tips
- Achhi Advice Students ki Study ke Liye
- Summer Holiday me Study Plan ke kuchh Achhe Tips
- शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार Teacher Best Quotes in Hindi
Very nice and very very good thought