AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Finance Tips in Hindi

एटीएम का सही इस्तेमाल कैसे करें खुद के पैसो को रखे सुरक्षित

Debit Card Safety Tips in Hindi

एटीएम सुरक्षा सावधानियां

ATM Card जिसे Debit Card भी कहा जाता है, जो की हर Bank Account रखने वाले के पास जरुर होता है, क्यूकी जब Banking Service का विस्तार हुआ है और ATM Machine के आ जाने से Bank Account में बहुत तेजी से बढोत्तरी भी हुई है क्यूकी एटीएम के द्वारा हम बहुत ही आसानी से अपने पैसे निकाल सकते है,

लेकिन दोस्तों एक तरफ जहा हमे ATM के द्वारा Banking Service में हमे सुविधा मिली वही दूसरी तरफ यदि इसका Use सावधानी से न करे तो हम ठगी का भी शिकार हो सकते है. तो ऐसे में अपने डेबिट कार्ड को लेकर उनकी सिक्योरिटी बहुत ही आवश्यक हो जाता है, ऐसे में इस पोस्ट के जरिये डेबिट कार्ड की सुरक्षा को लेकर Debit Card Safety Tips बताने जा रहे है, जिनके जरिये आप भी अपने Debit Card को धोखाधड़ी और ठगी करने से बचा सकते है.

तो चलिए अब इस पोस्ट के जरिये ATM Card से जुडी सावधानिया, ATM Card Safety Tips के बारे में जानते है.

ATM Card से जुडी सावधानिया और सुरक्षा के उपाय 

Atm Kaise Use Kare | ATM Card Safety tips in Hindi

ATM Card

Debit Card Safety Tips – हम जब भी किसी ATM Machine में Paise निकालने जाते है तो इस बात का ध्यान का जरूर रखना चाहिए की हमें अपने Debit Card का Password हमे Achhe से हो याद हो, यदि ऐसा नही कर पाते है तो तीन बार गलत Password डालने से हमारा Debit Card Block हो सकता है, जिसे फिर चालू होने में एक दो दिन भी लग सकते है या उससे अधिक दिन भी इसलिए इस बीच यदि हम पैसो की सख्त जरूरत हो तो हमे परेशानी उठानी पड़ सकती है इसलिए हमे अपना Password Achhi तरह से याद रखे.

Debit Card Safety Tips – अक्सर देखा जाता है की लोग अपने Debit Card के Password याद रखने के लिए Debit Card के या तो आगे या पीछे नही तो Debit Card के Cover पर ही अपना Password लिख देते है जो की बहुत ही गलत Habit है यदि हम ऐसा करते है तो यदि हमारा Debit Card कही खो जाए या Misplace हो जाये , तो यदि किसी भी गलत आदमी के हाथ लग जाए तो हमारे पैसो का गलत लेनदेन हो सकता है जो की हम कभी ऐसा नही चाहेगे इसलिए हमे Debit Card पर कभी भी भूलकर भी Transaction Password नही लिखना चाहिए.

Debit Card Safety Tips – अक्सर देखा जाता है की बहुत से ऐसे जगह भी होते है जहा उस Area में Public के हिसाब से ATM Machine बहुत कम होते है तो उन ATM Machine में अक्सर भीड़ भी रहती है तो जब कोई ATM Machine से Paise निकालता है तो उसके पीछे एकदम पास एकदम से भीड़ हो जाती है जिससे हम जब Transaction प्रक्रिया करते है और इन सबके बीच अपना Atm Password डालते है,

तो दुसरो लोगो का भी ध्यान इस पर आ जाता है इसलिए हमे ठगी का शिकार होने से बचने के लिए हमे बेहिचक अपने पीछे वालो को थोडा दूर या Atm Machine के बाहर गेट पर लाइन में खड़े होने को कह सकते है और जो व्यक्ति समझदार होते है वो तो पहले से ही दुरी बनाये रखते है और जो ऐसा नही करते है तो आप सामने भूलवश भी Transaction न करे क्यू की थोड़ी सी जल्दबाजी हमे कभी भी महगी पड़ सकती है.

Debit Card Safety Tips – बहुत से लोगो को या तो ATM Machine को चलाने नही आता है या कभी कभी English की वजह से भी वे अपने पैसे अपने आप नही निकाल पाते है तो वे अक्सर दुसरो से अपने पैसे निकालने को कहते है हो सकता है की जो व्यक्ति आपकी Help कर रहा है वो ठीक भी हो सकता है और गलत भी इसलिए पैसे के मामले में थोडा सावधानी बरते,

इन्टरनेट बैंकिंग क्या है नेट बैंकिंग कैसे करे इसके फायदे तथा नुकसान

और यदि आप को ATM Machine से पैसे नही निकालना जानते है तो सबसे पहले अपने घर वालो के साथ पैसे निकालने जाए और उनकी Help से ATM Machine चलाना सीख ले जो आपके मेहनत के पैसों के Safety के लिए बहुत जरुरी है.

Debit Card Safety Tips – जब हमे जरूरत न हो अपने साथ Debit Card को साथ न ले जाए क्यू की यदि हम भुलवश खी अपना Card खो देते है या हमसे कही गिर भी सकता है तो ऐसे परिस्थिति से बचने के लिए जब जरूरत हो तो तभी अपने साथ अपना Debit Card ले जाए.

Debit Card Safety Tips – बहुत से लोग अपने Mobile के Number बदलते रहते है यदि यही Number हमारे Bank Account में Update हो तो Number Change करने से Debit Card से जुड़े जरुरी Massage और Transaction Alert हमे नही मिल पाएगी जिससे हमे परेशानी भी उठाना पड़ सकता है इसलिए कभी भी अपना एक Number Fix रखना चाहिए जो Bank और अन्य जरुरी जगहों Update हो तो हमे इनके द्वारा कोई भी Alert Massage हमे तुरंत मिल जाता है इसलिए हमे अपना एक Permanent Mobile Number रखना चाहिए.

जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में

Debit Card Safety Tips – हमे हमारे Mobile Number पर बहुत से ऐसे भी Call आते रहते है जो खुद का किसी Bank का Executive बताकर हमारे Account और Debit Card से Related Information पूछते है और हम भूलवश उन्हें बता भी देते है और अक्सर देखा भी जाता है इसलिए हमे कभी भी भुलकर अपने Debit Card का Number या इससे Related CVV Number या कोई अन्य जानकारी Share नही करनी चाहिए, कोई भी Bank वाला आपके Account Related इतनी Information कभी नही पूछता है.

क्या ऑनलाइन उपयोग के लिए डेबिट कार्ड सुरक्षित है

is it safe to use debit card online

Debit Card Safety Tips – आजकल Online Shopping का जमाना है तो हर कोई अब अपने Debit Card से भी Online Shopping कभी न कभी जरुर करता है तो हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब हम किसी बाहर के Computer से Shopping करते है तो अक्सर Computer में जब Payment Details भरते है, तो Computer Automatic आपके Debit Card Details को Save करने को पूछता है,

हमे कभी भी भूलवश इसे Save नही करना चाहिए, यदि ऐसा हम करते है हमारी Debit Card Related Information उस Computer में Save हो जाता है जो की बाद में Misuse होने का खतरा रहता है इसलिए हमे कभी भी Debit Card या Password को कभी भी Save नही करना चाहिए.

Debit Card Safety Tips – जब हम कभी Shopping Mall से Debit Card द्वारा Shopping करते है तो हमे अपना Password खुद से Type करना चाहिए न की जो बताकर .

तो अपने Debit Card ले लिए ये छोटी छोटी मगर जरुरी ध्यान देने वाली बातो को ध्यान में रखे तो हम अपने पैसो का आसानी से सुरक्षा कर सकते है, Debit Card को धोखाधड़ी और ठगी करने से बचा सकते है.

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »