AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Tips in Hindi

एक मोबाइल में दो WhatsApp कैसे चलाए जाने सबसे सरल तरीका

1 Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये

1 Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye जैसा की हम अपने पिछले Post Whatsapp के बारे में बता ही चुके है अब लोगो को अक्सर ये Problems रहती है की उनके Personal Number और अपने Business या Job से Related Number को Whatsup में अलग अलग कैसे रखे यानि हमारा जो Personal Number है वो लोगो के बीच Share न हो और हमारे Personal Number केवल हमारे Family या Relative को ही Whatsapp के जरिये मालूम हो. तो ऐसे में हम सोचते है की अपने एक मोबाइल में दो Whatsapp कैसे चलाये, तो ऐसे में चलिए आज इस पोस्ट में Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye के बारे में जानते है.

क्यूकी हम सभी ये नही चाहते है की जो हमारा Number जो Personal हो वो लोगो के बीच whasapp group के जरिये Add हो जाता है जिससे की हमारा Number हर जगह Share हो जाये.

एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाये | एक नंबर से दो whatsapp कैसे चलाएं

1 Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

एक नंबर से दो whatsapp कैसे चलाएंतो इसके लिए सबसे आसान सा तरीका है जिसके जरिये हम अपने mobile में दो number से दो whasapp चला सकते है इसके लिए दोस्तों सबसे पहले जैसा की हम जानते है की हमारा mobile phone Android Version का होना अनिवार्य है और हमारे mobile में already एक whasapp app active होना चाहिए और हमारा mobile phone दो सिम वाला यानि dual sim का होना चाहिए जिस पर अलग अलग दो number active हो.

तो अब सबसे पहले अपने mobile phone को या तो wifi या internet data से connect कर लीजिये. जब आपके mobile phone में internet connection on हो जाये तो आप या तो अपने Play store app में जाए या internet browser में जाकर आप parallel space type करे फिर आपको parallel space के नाम से app open हो जायेगा फिर आपको install option show होगा तो आप उस पर click करके उसे download कर ले.

Parellel space download करने के लिए यहां click करे

कुछ मिनटों में जब app download हो जायेगा तो अब आप parallel space को open करे तो उसे सबसे पहले एक option show होगा add app और एक option show होगा Control Center जिसके द्वारा setting related option show होगा .

तो दोस्तों अब आप add app option पर क्लिक करे फिर आपके mobile में जितने भी social media से related app होगे वहां पर show तो अब आप whasapp app को select करके parallel space में add कर ले फिर थोड़ी देर में अब आपका दुसरे number के लिए whasapp ready होगा.

फिर जैसे हम अपने पहले whatsup में अपना number active किये थे वैसे ही अब parallel space में add whasapp के जरिये आप अपना दूसरा नम्बर feed करके registration प्रकिया पूरी कर ले अब आपका दुसरे number से ready है तो अब इस whasapp number वाले को जिससे share करना चाहे कर सकते है अब यह आपके उपर depend करता है की किसको कौन सा mobile number देना है.

Parellel space kya hai 

दोस्तों अब हम सभी के मन में ये question उठता है आखिर parellel space kya है तो दोस्तों parellel space एक तरह का app है जो हमारे सभी social media वाले app जैसे Facebook, twitter, tumbler, google plus, whatsapp जैसे सभी social app का parellel यानि समकक्ष app बनाता है जिसके द्वारा हम अपने mobile phone में हर सभी social app के दो दो app बनाकर दो दो account एक साथ active कर सकते है, तो है न ये मजेदार और अच्छी एप्प, अब आप भी अपने mobile phone में parallel space को active कर एक साथ दो दो एक ही app के दो account के साथ enjoy कीजिये.

एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प होने के फायदे

Ek Mobile Me Do Whatsapp Hone Ke Fayde

जैसा की अभी हमे उपर बताया की एक ही mobile में दो whasapp number कैसे active करे, तो अब बात करते है whasapp के दो number होने से क्या क्या फायदे है.

  • आजकल हम सभी जरुर दो sim वाले mobile phone use करते है एक number जो की हमारे personal यानि हमारे नजदीकी लोगो को ही पता होता है और दूसरा नम्बर जो की हर जगह किसी न किसी रूप में जरूरत पड़ने पर देना पड़ता है तो यदि हमारे दोनों number whasapp में active हो तो हम सभी जरुरी massage अपने number से प्राप्त कर सकते है क्यू की आजकल whasapp इतना popular हो चूका है हर कोई किसी को massage देना होता है तो सबसे पहले उसका whasapp number ही देखता है
  • एक mobile phone में दो whasapp number होने से जो हमारा पहला number जो की कई सारे group में न चाहते हुए भी लोगो के द्वारा add हो जाता है तो हम दूसरा नम्बर लोगो की पहुच से secure रख सकते है
  • दो whasapp number active होने से यदि हम अपने business या job से related massage जिस number पर आते है हम उस number के massage को ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकते है अक्सर ऐसा होता है जब हमारा एक number whasapp में active होता है whasapp group की अत्यधिक मासगे के हम अपने सारे massage को delete कर देते है जिसके कारण हमे प्राप्त जरुरी massage, website link या अन्य कोई भी very important massage में अनजाने में delete हो जाता है जिसके चलते हमे परेशानी भी उठाना पड़ सकता है इस असुविधा से बचने के लिए हम अपने mobile phone में दो दो whasapp active कर सकते है.

तो आप सबको Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye पोस्ट आप सबको कैसा लगा please comment box में जरुर बताये.

इन  पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

4 COMMENTS

  1. हेलो सर मैंने ब्लॉगर पर एक न्यू वेबसाइट बनाया है लेकिन वह वेबसाइट ठीक से गूगल पर सर्च में नहीं आता है तो प्लीज सर मेरी मदद करो

  2. Hey This is awesome post You give Very useful Information In this About this Topic..
    Keep up the good work and keep sharing the useful Posts..

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »