AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Blogging Finance Make Money Personal Development

ब्लॉग कैसे बनाएं जाने सभी स्टेप्स

Blog Kaise Banaye

ब्लॉग कैसे बनाये

जब हम Online Internet के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए ब्लॉग एक बहुत ही बढ़िया Online Plateform है, उसके लिए अपना खुद का Blog का होना बहुत जरुरी है बिना ब्लॉग के आप अपनी कमाई की शुरुआत नही कर सकते है तो ऐसे Online Money के लिए हमे सबसे पहले अपना एक ब्लॉग बनाना चाहिए, तो चलिए आज इस पोस्ट में अपना Blog Kaise Banaye के बारे में जानते है, अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बना लेते है, तो निश्चित ही आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है.

तो चलिए अब अपना ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में बताते है, जिससें हम ब्लॉग के जरिये अपने शौक को पूरा करते हुए हम Online money भी कमा सकते है.

ब्लॉग क्या है

Blog in Hindi

Blog Kaise Banaye

Blog Kaise Banaye | Website Kaise Banaye :- Blog यानि जबसे Internet का प्रचलन आम हुआ है लोग अपनी बातो को अपने लिखे गये पोस्ट के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने रखना ही Blog कहलाता है,

या यु आम बोलचाल की भाषा में अपनी Thoughts, Ideas को लिखना और सबके सामने प्रस्तुत करना Blog कहलाता है.

Blogger या BlogSpot क्या है

Blogger or Blogspot in Hindi

Blogger Google द्वारा एक ऐसी Free Service है जिसपर कोई भी बिना कोई Payment किये हुए अपना ID Registered करके अपना Blog बना सकता है, और फिर अपने Blog के द्वारा Online Income भी कर सकता है या यू कहे Blogger एक ऐसा Traffic है जिससे हम कोई भी अपनी बात पूरे विश्व के लोगो से Share कर सकते है,

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में

ब्लॉग कैसे बनाये | वेबसाइट कैसे बनाये

Blog Kaise Banaye | Website Kaise Banaye

Blog बनाने के लिए सबसे पहले हमारे पास खुद का Google द्वारा Service Gmail ID का होना अनिवार्य है. यदि हमारे पास Gmail ID नही है तो सबसे पहले हमे अपना खुद का Personal gmail id बना लेना चाहिए. फिर इसके बाद हमे Google द्वारा Free में दिए गये Service Blogger.com पर हमे हमे अपने Gmail id द्वारा Account बनाना चाहिए. Blogger.com में एक बार Registered हो जाने के बाद आप अपना मनचाहा Blog बना सकते है,

जैसे किसी को कहानिया लिखने का शौक हो तो वह तो वह व्यक्ति कहानी से सम्बन्धित कोई भी पेज बना सकता है. यानी जिस व्यक्ति को जिस क्षेत्र की अच्छी जानकरी हो वह व्यक्ति उस क्षेत्र से सम्बन्धित कोई भी Blog बना सकता है,

अब आप लोग सोचेगे की हमने ऐसा क्यू कहा की जो व्यक्ति को जिस क्षेत्र की जानकारी हो तो उससे Related Blog बना सकता है, क्यू की दोस्तों यदि हमे कोई भी लम्बे समय कार्य करना है तो हमे हमे उस क्षेत्र का Expert हो तो हम लम्बे समय तक उस क्षेत्र में काम कर सकते है, और मान ले यदि हम किसी और क्षेत्र की जानकारी रखते है लेकिन कुछ और Blog बना लिए है तो हम उस पर ज्यादा लम्बे समय तक ध्यान नही दे पायेगे फिर हमे अपना Blog में Interest न होने से हम बीच में ही छोड़ सकते है, जिससे हमारा ही नुकसान होता है.

Blog में हमे क्या लिखना चाहिए

Blog Topics in Hindi

यदि हम Blog Page बना लिए है तो हमे जिस क्षेत्र से सम्बन्धित Article चुना है हमे उसी क्षेत्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लिखना चाहिए और हमारे Post ऐसे होने चाहिए की अगर कोई हमारे Blog पर Visit करता है तो उसे जरूरी जानकारी प्राप्त हो और हमारे Blog ज्यादा लम्बे या घुमा फिराकर बाते नही लिखनी चाहिए जिससे की लोगो को बोरियत महसूस हो .

यानी हमारे Blog Article अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से अच्छे जानकारी के साथ से लिखी गयी हो और जिससे लोगो का पड़ने से फायदा हो तो उसे व्यक्ति बार बार आपके ब्लॉग को Visit करेगा, जिससे की आपकी ही Pageview Traffic  बढेगा, जिससे की आपकी Online income में अधिक फायदा होगा.

Blog बनाने के फायदे

Blog Benefit in Hindi

जब कोई Blog लिखता है तो उसे Blogger के रूप में जाना जाता है. यदि हम अपना को Blog बनाते है तो सबसे पहले हमारे खुद की सोचने की क्षमता बढती है, और हमारे मन में तरह तरह के विचार आते है जो हम अपने Blog के माध्यम से अपने विचारो की स्वत्रंत रूप से लिख सकते है और पूरी दुनिया के सामने शेयर कर सकते है.

ये तो रही बात Blogging के फायदे, लेकिन दुसरा हमे एक और फायदा होता है की यदि हमारे Blog अधिक से अधिक लोगो द्वारा पड़े जा रहे है और अधिक से अधिक हमे लोग fallow कर रहे है तो हमे Google द्वारा दी गयी service Google Adsense के माध्यम से हम Online Income भी कर सकते है,

इसके लिए Blogspot में ही Adsense Tools होता है जिसे हमे सीधे तौर पर Google Adsense के लिए Apply कर सकते है, लेकिन हमे इस बात का सदैव  ध्यान रखना चाहिए की हमारे Content किसी से भी कापी नही किया गया हो और अपने सारे Article खुद से खुद की सोच पर लिखे गये हो, लेकिन यदि हमारे Article कही से भी Copy की गयी हो तो हम Adsense Program द्वारा Disapprove हो सकते है.

लेकिन यदि हमारा Article Google Adsense के सभी बताये गये Rules को fallow करता है, तो हमे Google Adsense द्वारा Approval मिल जाएगी, जिसके बाद Google Adsense द्वारा दिए गये Advertise को अपने Blog पर दिखा सकते है, जिससे जब लोग हमारे Blog को जितना अधिक विजिट करेगे हमे उतना ही अधिक Online income होगी.

तो Blog बनाने के बारे दी गयी जानकारी कैसी लगा, ये हमे Comment box में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे,

इन पोस्ट को भी पढ़े:-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

9 COMMENTS

  1. Thanks sir information dene ke liye, mai bhi blog chalu karunga but sir mobile se free blog banakar paise kamaye ja sakte hai Kya?

    • Rushikesh agar kisi kaam ki shuraat acche se kiya jaay to success jarur milti hai to aise me blog ke liye bahut saari bato ko jaanna padta hai, unhe karna padta hai, tab jaakar blog se online income kar sakte hai.

  2. Hello sir, maine apka blog dekha bahut acha tha usse mujhe bahut kuch sikhne ko mila aasha karta hu ki aap aage bhi aise hi post karte rahege.

  3. ब्लॉक बनाने के लिए आपने बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लिखी है मुझे इस पोस्ट से बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »