AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Personal Development Success

जीवन में सफल होने के टिप्स जो आपको बढ़ाए सफलता की ओर

Successful Kaise Bane

जीवन में सफल होने के टिप्स

सबसे पहले हम बात करते है की जीवन में कैसे Success हो, वैसे तो इन्सान जब जन्म लेता है तो उसके पास सबसे पहले अपने माता पिता से का प्यार मिलता है जो आजीवन भर साथ रहता है, और अपने माता पिता से ही सबसे पहले जिन्दगी की प्रथम शिक्षा भी मिलती है, फिर समय के साथ साथ जीवन के सारे सीख उसे धीरे धीरे अपने अनुभव से प्राप्त होता है.

जो की इन्सान जितना अधिक सिखने की कोशिश करता है उसे उतना ही अधिक अपनी इस जिन्दगी से हमेसा कुछ न कुछ सिखने को मिलता ही है, और फिर जो इन्सान अपनी अनुभवो से मिली हुई सीख से खुद की गलतियों को सुधारते हुए इतना अधिक विकसित कर लेता है की फिर future में उसे दोबारा अपनी गलतियों को ना दोहराए, वही व्यक्ति एक सफल और success life पा लेता है.

सफल कैसे बने | जीवन में सफल कैसे बनें

Successful Kaise Bane | Life Successful In Hindi

Successful Kaise Baneतो आइये बात करते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो हमे अपने life में success होने के लिए जरुरी होते है-

हमेशा सिखने की क्षमता को बनाये रखना –

जैसा की हम सब बचपन से ही जानते है हमे सबसे पहले अपने माता पिता से बोलना, कैसे रहना चाहिए, क्या करे, क्या न करे, क्या हमारे लिए सही है, क्या गलत है ये सब सबसे पहले हमे माता पिता से सिखने को ही मिलता है बाद में हमे school, college, से study के द्वारा सिखने को मिलता है जो की हमारी पढाई पूरी होने के बाद हम सीखना बंद कर देते है और एक अच्छी सी जॉब के तलाश में लग जाते है, और फिर हमारा दिमाग एक जगह स्थिर होकर रह जाता है, लेकिन अगर हमे अपने हम देखे तो जो व्यक्ति अपने life में success होते है वे पूरी जिन्दगी कुछ न कुछ सीखते ही रहते है,

हमे job या business करते time हमे हजार परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो की life को बहुत ही struggle बनाती है, लेकिन अगर हमारे अन्दर सिखने की क्षमता हो तो हम अपनी इन आने वाली परेशानियों से बहुत कुछ सीख सकते है और अपनी इन गलतियों को सुधारते हुए हम अपनी अपनी life में success हो सकते है, इसलिए हमे हमेसा जब भी मौका मिले हमे कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए .

खुद की self confidence को बनाये रखना –

Self confidence एक ऐसी चीज है जब तक इसका हमारे अन्दर वास होता है, कोई भी इन्सान आखिरी दम तक हार मानने को तैयार नही होता है ,लेकिन अगर हमारे अन्दर थोडा सा भी self confidence कम हुआ तो हम और हमारी soch निचले स्तर पर चला जाता है जहा से हम अपने हार खुद से मानने को तैयार हो जाते है और हम अपनी life में अपने द्वारा ही success के रास्ते बंद कर लेते है , इसलिए हमे कभी भी अपने self confidence को कम नही होने देना चाहिए, और न ही खुद के के आत्मविश्वास को किसी के आगे झुकने पर मजबुर करना चाहिए .

Negative thoughts से खुद को बचाए रखना –

Negative thoughts यानि नकरात्मक सोच एक ऐसी चीज है जो हमारे मन में positive thoughts आने से पहले ही ये आ जाती है, मान लीजिये यदि हम कोई भी नया काम करने जा रहे है तो सबसे पहले हमारे मन में यही सवाल उठता है, की क्या हम इस काम में सफल होंगे ? क्या हमे इस काम से फायदा होगा या ये काम क्या हमसे हो सकता है क्या? ऐसे हजार question हमारे मन में पहले ही आ जाते है, जो की हमे आगे बढने से रोकता है, लेकिन जो व्यक्ति success होते है इन सब बातो की परवाह नही करते है और अपने life में आगे बढते रहते है ,

मान लीजिये अगर Thomos alva edition अपने life में ये सोचे होते की उन्हे बल्ब की अविष्कार में उसके हजार बल्ब फूट रहे है और इस तरह उसका ही नुकसान हो रहे है तो क्या वे कभी भी बल्ब का अविष्कार कर पाते , शायद कभी नही .ऐसे हम सभी को हजारो example मिलेगे जो की लोगो को negative thoughts से आगे बड़कर सोचने पर ही वे अपने life में success हुए और कुछ नया काम कर दिखायेगे, इसलिए हमे मन में कभी भी negative बातो को आने नही देना चाहिए, और इन सब बातो की परवाह किये बिना हमे अपने सही decision को लेते हुए सदेव आगे बढ़ते रहना चाहिए.

हमेशा खुद को Motivate करते रहना चाहिए –

Motivation एक ऐसी चीज है जो किसी भी व्यक्ति को जमीन से success के सबसे सर्वोच्च शिखर पर ले जाती है,यदि हम में खुद को आगे बढने के लिए खुद से प्रोत्साहित करे तो निश्चित ही हम success के रास्ते पर चल सकते है जब हम अपने life में कभी निराश होते है या किसी भी असफलता की वजह से बहुत ही निराश हो जाते है तो हम यदि खुद को हौसला देकर अपने आप को इन चुनौतियों से लड़ने का हिम्मत जुटाए और दुगुनी ताकत से इन बुरे वक़्त का सामना करे तो निश्चित ही हम success के रास्ते पर चल सकते है.

हमेशा खुद को Inspire करना –

दोस्तों अक्सर देखा जाता है जब हम cinema hall में कोई अच्छी film देखने जाते है तो अगर उस film की story बहत अच्छी होती है हम उस film से बहुत प्रभावित होते है और इसका असर हमपर और हमारी सोच पर 2 से 3 दिन तक काफी हद तक रहता है लेकिन फिर धीरे धीरे हम उन अच्छी बातो को भूल जाते है. इसका कारण होता है की हम जब अपने निजी जीवन में बहुत व्यस्त रहते है तो इन अच्छी बातो को भूलना स्वाभाविक है,

तो ऐसे में हमे खुद को अच्छी बातो से inspire करने के लिए हमे अच्छी किताबे, अच्छे लोगो का साथ, अच्छे अच्छे Ideas खुद से सोचना चाहिए, और हमे अपने life में किसी ideal पुरुष, महान लोगो के जीवनी, उनके बताये गये अच्छी बातो को हमे fallow करना चाहिए. और किसी महान व्यक्ति को अपना ideal मानकर उनके success हुए रास्ते को हमे भी fallow करना चाहिए.

अच्छे Books और अच्छे दोस्तों का साथ बनाये रखना –

जब हम अकेले में में होते है, तो मन में हजार तरह के विचार उत्पन्न होते है, जो की अच्छे भी हो सकते है और बुरे भी, इसलिए जब हम अकेले हो, और अपने काम से फुरसत में हो तो हमे अच्छी किताबे और अच्छी जानकारी वाले पुस्तको का study करना चाहिए, जिससे हमे इन books से उचित मार्गदर्सन प्राप्त होता है, और हमे अच्छे विचार वालो लोगो को ही अपना friends बनाना चाहिए.

बडो से AchhiAdvice लेते रहना चाहिए –

हर किसी के जीवन में बडो का होना बहुत ही महत्व होता है , जैसे की अगर घर के आगन में या घर के बाहर कोई बड़ा वृक्ष हो तो हमे उस वृक्ष से अनेक लाभ ही प्राप्त होते है , ठीक उसी प्रकार अगर घर में अपने से बड़े लोग होते है तो उनसे हमे कुछ न कुछ सिखने को ही मिलता है,और उनसे हमे AchhiAdvice भी मिलती है जो हमारे life को सुचारू रूप से चलने सहायक होती है .

तो देखा अगर हम इन छोटी छोटी बातो को अपने life में लाये तो एक दिन हम जरुर success हो सकते सकते है.

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

4 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »